9 महीने की पहली जीत
रफेल नडाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जुआन मोनाको को  6-4, 6-1 से हराकर अर्जेंटीना ओपन खिताब जीत लिया. नडाल का यह खिताब जीतना काफी जरूरी भी हो गया था. दरअसल पिछले 9 महीनों से उन्होंने कोई खिताब नहीं जीता था, जिसके चलते उनकी फॉर्म को लेकर कई सवाल उठने लगे थे. फिलहाल यह जीत उनके मनोबल को बढ़ाने का काम करेगी, जो नौ महीने में उनकी पहली खिताबी जीत है.

46वां क्लेकोर्ट खिताब  
आपको बताते चलें कि पिछले साल जून में फ्रेंच ओपन जीतने के बाद यह उनका पहला खिताब है. यह मैच उनके लिए काफी खास रहा, क्योंकि नडाल इस जीत के लिए काफी मेहनत कर रहे थे. उनके करियर का यह 46वां क्लेकोर्ट खिताब है. जिसके चलते वह सबसे ज्यादा क्लेकोर्ट खिताब जीतने वालों में दूसरे नंबर पर आ गए. गौरतलब है कि उनसे अधिक क्लेकोर्ट खिताब सिर्फ अर्जेंटीना के गुलिरेमो विलास ने जीते हैं, विलास ने कुल 49 खिताब अपने नाम किए हैं. फिलहाल नडाल के करियर का यह कुल 65वां खिताब था. वह ओपन युग में सर्वाधिक खिताब जीतने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गए. इस लिस्ट में टॉप पर अमेरिका के जिमी कोनोर्स का नाम आता है, जिन्होंने 109 खिताब जीते हैं.

Hindi News from Sports News Desk

 

inextlive from News Desk