फ्रेंच प्लेयर सोंगा ने स्लोवेनिया के एलिजाय बेदेने के अगेंस्ट 6-2, 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की. सोंगा को टूर्नामेंट में छठी वरीयता दी गई है. सेकेंड राउंड में सोंगा का सामना जारको निएमिनेन और पॉल हेनरी माथेयू के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.
वुमेन सिंगल्स में 2011 में यहां खिताब जीत चुकीं चीनी प्लेयर ली ना ने मंडे को पहले दौर में स्पेन की एनाबेल मेदिना को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से पराजित किया. इससे पहले क्ले कोर्ट पर इन दोनों प्लेयर के बीच तीन बार भिड़ंत हुई थी, जिसमें हर बार ली को हार का मुंह देखना पड़ा था. दूसरे दौर में ली का सामना अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स से होगा, जिन्होंने स्पेन की लॉरेडेज डोमिनिगेज लिनो को 6-2, 6-3 से हराया.
इससे पहले संडे को फर्स्ट राउंड के मुकाबले में पूर्व नंबर वन वुमेन प्लेयर वीनस विलियम्स उलटफेर का शिकार हो गईं. टूर्नामेंट की 30वीं वरीयता प्राप्त वीनस को पोलैंड की उर्जुला रादवांस्का ने कड़े स्ट्रगल के बाद 7-6, 6-7, 6-4 से मात दी. इसके साथ वीनस इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली वरीय प्लेयर बन गई हैं.