स्पेन के राफेल नडाल ने इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को 4-6, 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर हार्ड कोर्ट पर लगभग एक साल बाद अपनी वापसी का जश्न मनाया. वहीं मारिया शारापोवा ने कैरोलीन वोज्नियाकी को 6-2, 6-2 से हराकर इस साल का पहला खिताब जीता.
नडाल की जोरदार वापसी
डेल पोत्रो के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बावजूद नडाल ने जबरदस्त वापसी की और अगले दोनों सेट जीतकर खिताब पर कब्जा कर लिया. नडाल की इस सेशन मे यह 15वीं जीत है और सिर्फ एक मैच हारा है. यह उनके करियर का 22वां मास्टर्स खिताब है और इंडियन वेल्स में यह उनका तीसरा खिताब है.
रूसी सुंदरी की एकतरफा जीत
रूसी सुंदरी मारिया शारापोवा ने खिताबी मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल की. उनका मुकाबला कैरोलीन वोज्नियाकी से था. शारापोवा ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए खिताबी मुकाबला आसानी से जीत लिया. शारापोवा ने हमवतन मारिया किरिलेंको को बाहर का रास्ता दिखाकर फाइनल में जगह बनाई थी.