नई दिल्ली (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की बृहस्पतिवार को नई दिल्ली स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। डाॅक्टरों ने बताया कि उनका यहां काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। वे 93 साल के थे। डाॅक्टरों ने बताया कि उन्हें उपचार के लिए मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी बृहस्पतिवार की दोपहर 2.50 बजे मौत हो गई।
26 अक्टूबर को आईसीयू में हुए थे शिफ्ट
वे बुखार और निमोनिया से पीड़ित थे। उन्हें 26 अक्टूबर को अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट में शिफ्ट किया गया था। डाॅक्टरों की एक टीम इस वयोवृद्ध नेता के स्वास्थ्य की हर वक्त निगरानी कर रही थी। वे कांग्रेस की कई सरकारों में बतौर केंद्रीय मंत्री देश की सेवा कर चुके हैं। वे आंध्र प्रदेश के राज्यपाल और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।
National News inextlive from India News Desk