अंडे के पहले मुर्गी
सालों से ये सवाल पूछा जा रहा है कि अंडा पहले आया मुर्गी पर कोई इसका जवाब नहीं दे पाया। बॉलीवुड के गानों से लेकर चुटकलों तक हर काई इस सवाल का जवाब ढूंढता रहा फिर भी ये साबित नहीं हुआ कि मुर्गी पहले आई की अंडा। आखिरकार अब आपकी समस्या का समाधान शेफील्ड और वारविक यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कर दिया है। इन शोधकर्ताओं की ओर से पहले मुर्गी के आने के दावा किया गया है। इस रिसर्च के मुताबिक वैज्ञानिकों का कहना है कि पहले मुर्गी का जन्म हुआ है। इसके बाद ओवोक्लाइडिन 17 नाम के प्रोटीन से अंडे के खोल का निर्माण हुआ है। इस प्रोटीन के बिना अंडे का निर्माण होना कठिन है।
सुअर से पैदा हुआ 'एक आंख वाला हाथी'
ओवरी में ही मिलता है ये प्रोटीन
खास बात ये है कि ओवोक्लाइडिन-17 या OC-17 नाम का यह प्रोटीन सिर्फ मुर्गी की ओवरी यानी कि गर्भाशय में ही पाया जाता है। इसके अलावा उसके शरीर के किसी भाग में इसका मिलना असंभव है। इस शोध दल के मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर कोलीन फ्रीमैन का कहना है कि लंबे समय चल रही ये अनसुलझी पहेली अब सुलझ गई है। डॉक्टर कोलीन का मानना है कि इसे प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त वैज्ञानिक सबूत भी हैं। मुर्गियों की ओवरी से प्रोटीन पैदा होता है और उसी से अंडा बना है। यह बात अंडे को खोल को टेस्ट करने पर पता चली है। वैज्ञानिकों ने कंप्यूटर हेक्टर की मदद से अंडे के खोल की जांच की तो पाया गया कि ये खोल इसी प्रोटीन से निर्मित हुआ है जो मुर्गी की ओवरी में ही पाया जाता है।
बड़े काम का होता है उबले हुए अंडे का बेकार पानी
मुर्गी कहां से और कैसे
हालांकि रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं है कि मुर्गी कहां से और कैसे आई है। वहीं इस संबंध में प्रोफेसर जॉन हार्डिंग का कहना है कि हकीकत में यह रासायनिक प्रक्रिया काफी चौकाने वाली है। मुर्गी के शरीर में अंडे के छिलके का तैयार होना एक दुर्लभ प्रक्रिया है। ऐसे में अगर इसे समझ लिया जाए तो और ज्यादा नए तथ्य सामने आने की संभावना है। इससे काफी तेजी से विकास की ओर बढ़ा जा सकता है। उनका यह भी कहना है कि प्रकृति अपने अनोखे तरीकों से हर तरह के समाधान करने की क्षमता रखती है।
तो ऐसे अंडे के अंदर ऑक्सीजन लेते हैं पक्षियों के बच्चे
Weird News inextlive from Odd News Desk