मिक्सिट के इंडिया सीईओ सैम रूफस नल्लराज ने कहा कि वो इसे फीचर फोन कैटिगरी पर खासतौर से टारगेट करेंगे, ये 8000 तरह के फोन पर काम कर सकता है. इस फ्री एप के अंदर भी कई तरह के एप हैं, जिनमें एज्युकेशन से लेकर काउंसलिंग जैसी खासियत शामिल होंगी. इसके लिए कई एनजीओ से बात चल रही है. इसमें ग्रुप चैट के अलावा अलग-अलग टॉपिक्स पर डिस्कशन रूम भी हैं.
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच गैरी कर्स्टन इसके ब्रैंड ऐंबैसडर हैं और वो भी इस पर क्रिकेट टिप्स देंगे. इसमें वॉट्स एप की तरह अड्रेस बुक इंटिग्रेशन फीचर भी है.
वॉइस मेसेजिंग अभी एप्पल वर्जन में ही अवेलेबल है, जल्द ही औरों में भी आ जाएगा. किसी ऑर्डिनरी फोन में डाउनलोड करने के लिए आपको 57333 पर MXIT एसएमएस करना होगा, बाकी इंफॉर्मेशन आपके पास पहुंच जाएगी.
Technology News inextlive from Technology News Desk