मोम्बासा में सांप्रदायिक
केन्या के मुख्य बंदरगाह शहर मोम्बासा में इमाम की हत्या के बाद गुस्साए मुस्लिम युवकों ने एक चर्च को आग के हवाले कर दिया. अनुयायियों का आरोप है कि सुरक्षाबलों ने इमाम की हत्या की है. प्रदर्शन कर रहे युवकों ने शहर में टायर जलाए. इस दौरान उनकी पुलिस से भी भिड़ंत हुई. हालांकि, पुलिस ने तीन घंटे में दंगे पर काबू पा लिया. शुक्रवार को हुई घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई.
पब्लिक प्रोपर्टी का नुकसान
इमाम शेख इब्राहिम उमर की हत्या के बाद वाणिज्य और पर्यटन के लिहाज से अहम मोम्बासा में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया. पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात इमाम और तीन अन्य लोग मोम्बासा के बाहर कार में मृत पाए गए थे. टीवी पर जारी तस्वीरों में कार को गोलियों से छलनी दिखाया गया था.
सुरक्षाबलों पर इलजाम
उमर के अनुयायियों का आरोप है कि नैरोबी के मॉल में हमले के बाद सुरक्षाबल मुस्लिमों को निशाना बना रहे हैं. पुलिस ने आरोपों को खारिज किया है. पुलिस ने दंगाइयों को खदेडऩे के लिए गोलियां चलाईं और आंसू गैस के गोले छोड़े. मोम्बासा के नजदीकी इलाके में भी तनाव की स्थिति बन गई.
International News inextlive from World News Desk