कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Ustad Rashid Khan Passes Away: मंगलवार 9 जनवरी को दुनिया के सामने एक ऐसी खबर आई जिसने पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया। हर किसी को इस बात को हकीकत मानने में काफी समय लगा कि उस्ताद राशिद खान अब इस दुनिया में नहीं रहे। 55 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। बताते चलें कि, उस्ताद राशिद खान की तबीयत 22 नवंबर को अचानक बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें तुरंत कोलकाता के पियरलेस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। पिछले कुछ दिनों से गायक आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे। शुरुआत में उनका इलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में हुआ, लेकिन बाद में वो दोबारा कोलकाता लौट आए थे।
आज होगा अंतिम संस्कार
रिपोर्ट्स के मुताबिक उस्ताद राशिद खान प्रोस्टेट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनका इलाज चल रहा था पर डॉक्टर की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी हालत में कोई सुधार नहीं दिखा। जिसके बाद मंगलवार को राशिद ने दुनिया को अलविदा कहते हुए अपनी अंतिम सांस ली। बता दें कि, राशिद खान का अंतिम संस्कार आज यानी 10 जनवरी को कोलकाता में ही किया जाएगा। राशिद खान के निधन की खबर से न सिर्फ उनके परिवार बल्कि उनके फैंस और म्यूजिक इंडस्ट्री पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
View this post on Instagram
राशिद खान के मशहूर गाने
शाहरुख खान की फिल्म 'माई नेम इज खान' का फेमस गाना 'अल्लाह ही रहम' को उस्ताद राशिद खान ने गाया था। इसके अलावा शाहिद कपूर की सुपरहिट मूवी 'जब भी मेट' का 'आओगे जब तुम ओ साजना' गाना भी राशिद खान की आवाज में था। राशिद खान ने 'किसना: द वॉरियर पोएट' के गाने 'काहे उजाड़ी मोरी नींद', फिल्म 'शादी में जरूर आना' का 'तू बनजा गली बनारस की', 'राज 3, माई नेम इज खान, और मंटो' जैसी कई फिल्मों के गानों को अपनी आवाज देकर हिट किया है। बता दें कि, राशिद खान को पद्मश्री और पद्मभूषण से नवाजा जा चुका है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk