नोर्डे का मिला साथ
भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री ने कल हुए इंडियन सुपर लीग के मैच में दो गोल किए और दिल्ली डायनामोज को हरा कर इस सीजन में अपनी टीम मुंबई सिटी एफसी को पहली जीत दिलाई। उन्होंने खेल के 13वें और 74वें मिनट में दोनों गोल किए। दोनों ही गोल में छेत्री को हैती के सोनी नोर्डे का अच्छा साथ मिला। छेत्री और नोर्डे ने मिलकर विपक्षी खिलाडिय़ों को खूब छकाया। नोर्डे गोल स्कोरर की सूची में तो नहीं जुड़े, लेकिन मैच के दौरान गेंद पर नियंत्रण, ड्रिबलिंग और अपनी गति से सभी को रोमांचित जरूर किया।
लगातार दो हार के बाद मिली जीत
लगातार दो मैच हारने के बाद मुंबई को यह जीत मिली है। अब वह चार अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। पिछले तीन मैचों में जीत हासिल नहीं कर पाने के बाद मुंबई के कोच ने पांच बदलाव के साथ मैदान पर उतरने का फैसला किया, जिसका उन्हें सकारात्मक परिणाम देखने को मिला। दिल्ली की टीम इस हार के बावजूद अंकतालिका में एफसी पुणे सिटी के बाद दूसरे स्थान पर है।
तीन अक्टूबर से शुरू हुई लीग
आज इस लीग में एफसी गोवा बनाम केरला ब्लास्टर्स मैच फटोर्डा गोवा में शाम साते बजे से खेला जाएगा। आईएसएल के में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। एटलेटिको डी कोलकाता ने पहले संस्करण में फाइनल में केरला ब्लास्टर्स को हराकर खिताब जीता था। इनके अलावा चेन्नईयन एफसी, दिल्ली डायनामोज, एफसी गोआ, मुंबई सिटी एफसी, नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड एफसी और एफसी पुणे सिटी की टीमें लीग में हिस्सा ले रही हैं। आईएसएल के दूसरे संस्करण की शुरुआत 3 अक्टूबर को चेन्नई में हुई और इसका खिताबी मुकाबला 20 दिसंबर को फटोर्डा (गोआ) में होगा। इस दौरान कुल 61 मैच खेले जाएंगे। लीग चरण में 56 मुकाबले होंगे, जिसके तहत हर टीम दूसरी टीम से दो-दो बार भिड़ेगी।
inextlive from Sports News Desk