1- गमलों में बीज लगाते समय एल्युमिनियम फॉयल को छेद कर के रखें। फिर उसमें मिट्टी और खाद भरें। ये धूप में रिफ्लेक्ट होने से बीच से पौधे जल्दी बनेगा और अच्छी ग्रोथ करेगा।
2- नॉनवेज और डेयरी प्रोडक्ट्स स्टोर करने से फ्रिज से स्मेल आने लगती है। इसलिये इन्हें प्लास्टिक में रैप करने के बाद एल्युमिनियम फॉयल से भी रैप करें। स्मेल नहीं आयेगी।
3- जब भी आप ओवन में कुछ बेक करें तो उसमें एल्युमिनियम फॉयल का टुकड़ा रख दें। इससे कोई भी लिक्विड, स्टिकी या बर्निंग पार्टिकल्स इसी पर गिरेंगे। जिसके बाद आप इसे आसानी से साफ कर सकते हैं।
4- आप अक्सर फ्रिज में कटे हुये फल और सलाद रखते होंगे। ऐसे में उन्हें एल्युमिनियम फॉयल में रैप कर रखें। खासतौर पर एप्प्ल को जिससे से ब्राउन नहीं होगा। बाहर जाते समय भी कटे फ्रूट्स इसी में रखें।
5- अगर प्रेस करते समय कुछ जल गया है और उससे चिपक गया है तो उसे साफ करने के लिये एल्युमिनियम फॉयल को प्रयोग में लायें। प्रेस को गर्म करके एल्युमिनियम फॉयल पर रख दें काम बन जायेगा।
6- गर्म प्रेशर कुकर, बाउल या स्लीपरी पॉट पकड़ने से पहले उसके हैंडल पर एल्युमिनियम फॉयल का टुकड़ा रैप कर लें। इससे आप को पकड़ने में आसानी होगी और वो गर्म भी नहीं होगा।
7-गार्डन में लगे फलों को अक्सर चिडि़या खा जाती है। उन्हें चिडि़यों से बनाने के लिये उन पर एल्युमिनियम फॉयल के कुछ पीस लटका दीजिये। क्योंकि ये चमकदार चीजों से डरती हैं।
8- वॉशिंग मशीन में कपड़े लॉन्ड्री करने के बाद उसे ड्रायर में डालें तो साथ में एल्युमिनियम फॉयल की कुछ बॉल बनाकर भी डाल दें। इससे कपड़े जल्दी ड्राय हो जाते हैं।
9- जहां भी आप को लाइट को ब्राइट करना को तो उसके पीछे एल्युमिनियम फॉयल का एक पीस लगा दीजिए। इससे रोशनी तेज हो जाएगी।
10- टाइल्स पर लगा जिद्दी ग्लू साफ नहीं हो रहा है तो वहां फॉयल का एक पीस रखकर गर्म प्रेस रखें। ग्लू मेल्ट होकर फॉयल पर चिपककर निकल जायेगा।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk