lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव आगामी एक अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। ध्यान रहे कि मुलायम मैनपुरी से जबकि शिवपाल फिरोजाबाद से लोकसभा चुनाव लडऩे जा रहे हैं। मैनपुरी की सपा इकाई ने मुलायम द्वारा एक अप्रैल को सुबह 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं जबकि शिवपाल भी इसी दिन पर्चा दाखिल करने का ऐलान कर चुके हैं।

शिवपाल का मुकाबला भतीजे अक्षय यादव से होगा
फिरोजाबाद में शिवपाल का मुकाबला अपने भतीजे सपा प्रत्याशी अक्षय यादव से होगा। सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव फिरोजाबाद के सांसद हैं। शिवपाल की पूरी कोशिश अक्षय से हरा कर यह सीट अपने नाम करने की होगी। पश्चिमी उप्र की फिरोजाबाद सीट पर होने वाला यह चुनाव का सबसे दिलचस्प मुकाबला साबित हो सकता है।

शिवपाल की पार्टी का नाम सुन खुश हुए मुलायम, भाई ने दिया यहां से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव

लोकसभा चुनाव 2019 : सुबह भूले मुलायम को शाम को जोड़ा नाम, ये है सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट