हालाकि फोर्ब्स की दुनिया के टॉप अरबपतियोंकी लिस्ट में, दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन की जगह पर, माइक्रोसाफ्ट के बिल गेट्स लगातार सेंकेंड ईयर नंबर वन बने हुए हैं. फोर्ब्स की 2015 की लिस्ट में भारत में इस साल अरबपतियों की संख्या 90 पर पहुंच गई, जिसमें मुंकेश अंबानी एक बार फिर टॉप पर हैं. फोर्ब्स की एन्युअल लिस्ट में भारतीय अरबपतियों में इस बार 28 नए अरबपति शामिल हुए हैं.
फोर्ब्स ने मंडे को अरबपतियों की नयी लिस्ट रिलीज की है जिसके अकॉर्डिंग पिछले 21 सालों में अमेरिकी अरबपति बिल गेट्स 16वीं बार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं. बिल गेट्स की पिछले साल की 76 अरब डॉलर की नेट वेल्थ इस साल 2015 में बढ़कर 79.2 अरब डॉलर हो गई और वह लगातार सेकेंड ईयर में टेलिकॉम जाइंट कार्लोस स्लिम हेलू को पीछे छोड़ने में कामयाब हुए.
हेलू की नेट वेल्थ पिछले साल 72 अरब डॉलर थी जो अब 2015 में बढ़कर 77.1 अरब डॉलर हो गई. दुनिया के सबसे अमीर आदमी रह चुके वारेन बफेट इस साल एक नंबर प्रमोट हो गए हैं और वो थर्ड प्लेस पर हैं. बफेट की करेंट नेट वेल्थ 72.7 अरब डॉलर की है. स्पेन के क्लॉथ मर्चेंट एमानसियो ओरटेगा 64.5 अरब डॉलर की नेट वेल्थ के साथ दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं. लिस्ट में फिफ्थ प्लेस पर 54.3 अरब डॉलर की नेट वेल्थ के साथ ओरेकल के ओनर लैरी एलिसन हैं.
अगर कंट्री वाइज लिस्ट बनायी जाए तो 536 अरबपतियों के साथ अमेरिका टॉप पर है, जबकि चीन 213 अरबपतियों के साथ सेकेंड, 103 अरबपतियों के साथ जर्मनी थर्ड और 90 अरबपतियों के साथ इंडिया फोर्थ प्लेस पर है. अमेरिका के अकेले कैलिफोर्निया में ही 131 अरबपति हैं जो अमेरिका और चीन के बाद दुनिया के किसी भी देश से अधिक है. वर्ल्ड वाइड इस साल रईसों की लिस्ट में 290 अरबपतियों का इजाफा हुआ, जो अब तक का एक रिकॉर्ड है.
इंडिया का जिक्र करें तो मुकेश अंबानी 21 बिलियन डालर की नेट वेल्थ के साथ इंडिया में नंबर वन और वर्ल्ड में अमीरों की फोर्ब्स लिस्ट में 39वें नंबर पर हैं. इंडिया में दूसरे नंबर पर 20 बिलियन डालर की नेट वेल्थ के साथ दिलीप सांघवी हैं जो वर्ल्ड में 44थ नंबर पर हैं. वहीं अजीम प्रेमजी वर्ल्ड के रईसों में 48वें नंबर पर हैं और इंडिया में उनका नंबर तीसरा है. उनकी नेट वेल्थ् 19.1 बिलियन डालर है. चौथे नंबर पर शिव नादर हैं जो 14.8 बिलियन डालर की नेट वेल्थ् के साथ वर्ल्ड में 66थ प्लेस पर हैं. वर्ल्ड में 69थ और इंडिया के टॉप रईसों में पांचवे नंबर पर 14.5 बिलियन डालर की नेट वेल्थ के साथ हिंदूजा ब्रदर्स हैं.
Hindi News from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk