मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयारमैन मुकेश अंबानी ने चीन के हुई का यान को पछाड़ कर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने का रूतबा हासिल किया है। उनकी कुल पूंजी 42.1 बिलियन डॉलर है।
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे धनी व्‍यक्ति,जानें किस देश में रहते हैं सबसे ज्‍यादा अरबपति

हुई का यान

चाइना एवरग्रांडे ग्रुप के चेयरमैन हुई का यान की रियल टाइम वर्थ 40.6 बिलियन डॉलर की है। हुई का यान एक रियल स्टेट कारोबारी है। अभी तक एशिया के सबसे अमीर आदमी होने का रूतबा उन्ही के पास था।
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे धनी व्‍यक्ति,जानें किस देश में रहते हैं सबसे ज्‍यादा अरबपति

चीन
चीन में दुनिया के सबसे ज्यादा अरबपती रहते हैं। फोर्ब्स ने 2017 की सूची जारी की है। जिसके हिसाब से चीन में 280 से भी ज्यादा अरबपती रहते हैं। सबसे ज्यादा खरबपतियों की सूची में चीन एशिया में पहले नंबर पर है।
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे धनी व्‍यक्ति,जानें किस देश में रहते हैं सबसे ज्‍यादा अरबपति

भारत
फोर्ब्स की सूची की माने तो चीन के बाद सबसे ज्यादा अरबपतियों की सूची में भारत दूसरे नंबर का देश है। यहां 100 से भी ज्यादा अरबपती लोग रहते हैं।
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे धनी व्‍यक्ति,जानें किस देश में रहते हैं सबसे ज्‍यादा अरबपति

हॉन्गकॉन्ग
एशिया के अरबपतियों की सूची में हॉन्गकॉन्ग का स्थान तीसरा है। चीन और भारत के बाद अगर एशिया में सबसे ज्यादा अरबपति कहीं है तो वो देश हॉन्गकॉन्ग  है। यहां 70 अरबपति हैं।
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे धनी व्‍यक्ति,जानें किस देश में रहते हैं सबसे ज्‍यादा अरबपति

जापान
एशिया में सबसे ज्यादा अरबपतियों की सूची में फोर्ब्स ने चौथे नंबर पर जापान को जगह दी है। चीन, भारत और हॉन्गकॉन्ग के बाद जापान में ही सबसे ज्यादा अरबपति रहते हैं।
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे धनी व्‍यक्ति,जानें किस देश में रहते हैं सबसे ज्‍यादा अरबपति

 

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk