दो खास प्लांस की भी घोषणा की
इस ऐप के जरिये कस्टमर बिना MTNL के ऑफिस तक जाए इसकी सेवाओं के बारे में जान सकता है और उनका लाभ भी उठा सकता है. इसके अलावा उन्होंने मौके पर प्री पेड कस्टमर्स के लिए एक महीने की फ्री ब्रॉडबैंड रेंटल स्कीम और जोड़ी प्लान के बारे में भी घोषणा की. इस ब्रॉडबैंड ऑफर के अंतर्गत 26 जनवरी तक MTNL का ब्रॉडबैंड कनेक्शन खरीदने वालों को पहले महीने का किराया नहीं देना होगा.
क्या है जोड़ी प्लान में खास
वहीं जोड़ी प्लान के अंतर्गत MTNL ने घोषणा की है कि एक प्री-पेड कस्टमर एक ही शहर में एक और MTNL प्री-पेड नंबर ले सकता है. इस प्लान का फायदा यह होगा कि जहां किसी और नंबर पर बात करने पर 40 पैसे प्रति मिनट की दर से किराया लगता है, वहीं जोड़ी प्लान के इन दोनों नंबरों पर आपस में बात करने पर कॉल करने वाले का किराया 20 पैसे प्रति मिनट की दर से लगेगा. इसके साथ ही इस स्कीम में एसटीडी कॉल्स की दर 50 पैसे प्रति मिनट होगी. इसके साथ ही जोड़ी प्लान सब्सक्राइबर को MTNL नेटवर्क पर लोकल कॉल में 100 मिनट और 200 एमबी का इंटरनेट यूज दोनों मुफ्त मिलेगा.
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk