MTNL दे रहा है 197 रुपए में रोज 2 जीबी डेटा
बता दें कि इस बार MTNL यानि महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड गुपचुप तरीके से अपने ग्राहकों के लिए एक जानदार प्लान लेकर आई है। इस प्रीपेड प्लान में सिर्फ 197 रुपए के रिचार्ज पर यूजर्स को 28 दिनों तक हर रोज 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग के अलावा SMS भी फ्री मिलेंगे। बता दें के इस प्लान का फायदा MTNL के सभी यूजर्स उठा सकते हैं। हालांकि MTNL के इस प्रीपेड प्लान का फायदा सिर्फ दिल्ली और मुंबई के ग्राहकों को मिलेगा, क्योंकि कंपनी ने सिर्फ दिल्ली और मुंबई सर्किल्स में ही अपना यह प्लान लॉन्च किया है।
अब कंप्यूटर पर चलाइए अपना स्मार्टफोन, बिग स्क्रीन पर मिलेगा मूवी और गेम्स का अलग ही मजा
MTNL और जियो में कौन किस पर भारी
अब जरा यह भी जान लीजिए कि MTNL का यह दमदार ऑफर जियो पर भारी पड़ रहा है या हल्का। MTNL का यह प्रीपेड प्लान सीधे तौर पर जियो के 198 रुपए के प्लान को टक्कर दे रहा है। हालांकि इसमें जियो MTNL पर भारी पड़ता नजर आएगा। वजह यह है कि जियो अपने यूजर्स को 198 में हर दिन 2 जीबी 4G डेटा दे रहा है, जबकि MTNL के मामले में ऐसा नहीं है, क्योंकि MTNL के पास 4जी नेटवर्क नहीं है, इसलिए इसके यूजर्स को 3जी या 2जी से ही काम चलाना होगा। दूसरी ओर जहां जियो अपने इस प्लान में हर दिन 100 SMS फ्री दे रहा है, वहीं MTNL 28 दिनों मे सिर्फ 300 मैसेज फ्री दे रहा है।
रोमिंग के मामले में भी जियो, MTNL से बेहतर
MTNL के इस नए सस्ते डेटा प्लान के बारे में एक और बात जानने वाली यह है कि MTNL यूजर्स इस प्लान में हर रोज मिलने वाले 2 जीबी डेटा को तो होम सर्किल के साथ साथ रोमिंग में भी यूज कर सकते हैं, लेकिन अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज की सुविधा उन्हें होम नेटवर्क पर ही मिलेगी। वैसे अनलिमिटेड कॉलिंग के मामले में MTNL का प्लान भी जियो की ही तरह काम करेगा, क्योंकि दोनों ही कंपनियों के प्लान में वीकली या मंथली बेसिस पर कोई लिमिट नहीं लगी है।
चाइना का एक और कमाल, सिर्फ 1 मिनट में आपकी आवाज की हूबहू नकल कर सकता है Baidu
Technology News inextlive from Technology News Desk