कोहली ने कैच कर लिया

मैदान पर चौकों छक्‍कों की बौछार करने वाले भारतीय टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी तो अपने अलग अंदाजों की वजह से जाने जाते हैं। आज क्रिकेट के क्षेत्र में उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर एक अलग पहचान हासिल कर ली है। ऐसे में रोमांचक मुकाबला खेलने वाले कप्‍तान धोनी की आदत बन गई है कि वह जीत के बाद स्‍टंप उखाड़ते हैं। अब तक उनकी इस आदत के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। बीते साल 22 अक्‍टूबर को चेन्‍नई में साउथ अफ्रीका के साथ टीम इंडिया खेली थी। इस दौरान दक्षिण अफ्रीकी टीम 35 रनों से यह मैच हार गई थी और भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-2 की बराबरी प्राप्‍त की थी। इस दौरान अंत में कप्‍तान धोनी ने कुछ स्‍टंप उखाड़े। इनमें से कुछ खास स्‍टाइल में स्‍टंप उछाले और विराट कोहली ने उसे कैच लिया। जब कि कुछ वे अपने साथ ले आते हैं।

रिटायमेंट के बाद टाइम पास

इसके पहले वह फरवरी के महीने में विराट की 138 रनों की बेहतरीन पारी की मदद से भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 299 रन बनाए। इस दौरान भी महेंद्र सिंह धोनी ने स्‍टंप उखाड़े थे। सबसे खास बात तो यह है कि उनका उछाला स्‍टंप विराट कोहली ही कैच करते हैं। इसके पहले कप्‍तान धोनी ने 2013 में चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बाद भी यही कारनामा किया था। ऐसे में जब कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी से उनके स्‍टंप उखाडऩें वाली अदा के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि यह उनके रिटायरमेंट प्लान का हिस्सा है। यह अच्छी बात है कि उन्‍होंने काफी स्टंप इकट्ठा कर लिए है। हालांकि यह उन्‍हें नहीं पता है कि वह किस मैच से कौन सा स्‍टंप उखाड़कर लाए हैं। इसलिए वह रिटायरमेंट के बाद में सभी मैचों के वीडियो देखकर पता लगाएंगे कि कौन से मैच में कौन सा स्‍टंप उखाड़ा है। जिससे उनका समय आसानी से बीतेगा।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk