कोलकाता (आईएएनएस)। ट्विटर पर मंगलवार को #DhoniRetires ट्रेंड हुआ, इसके चलते उनके फैंस के बीच थोड़ी हलचल जरूर हुई लेकिन खबर में कोई सच्चाई न होने के चलते यह जल्दी ही ट्रेंडिंग से बाहर हो गया। बहरहाल उनके फैंस ने #NeverRetireDhoni ट्रेंड कराकर इसका जवाब देने में देर नहीं लगाई। बीती जून से वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों भारत की हार के बाद से धोनी क्रिकेट से दूर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ होम सीरिज के लिए टीम चयन के बाद चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा था कि हम आगे बढ़ रहे हैं, हमारे सामने तस्वीर साफ है। विश्व कप के बाद से ही यह स्पष्ट हो गया था। हमने पंत का समर्थन किया और उसे बेहतर करते देखना चाहते थे। उसका हालिया प्रदर्शन भले ही आशनुरूप नहीं रहा लेकिन अभी उस पर नजर है। यह बात प्रसाद ने बांग्लादेश के खिलाफ खिलाडि़यों के नामों की घोषणा के बाद कही।
एमएस धोनी बने 'मोस्ट डेंजरस सेलिब्रटी', ऑनलाइन सर्च करना पड़ सकता है महंगा
युवाओं पर दे रहे हैं ध्यान
प्रसाद ने कहा कि हम विश्व कप के बाद से ही विकल्प के रूप में युवाओं पर ध्यान दे रहे हैं। इस बारे में धोनी से भी बात हुई है और उन्होंने भी युवाओं पर ध्यान देने का समर्थन किया है। हालांकि गांगुली बुधवार को ही स्पष्ट कर चुके हैं कि धोनी जो भी निर्णय लेंगे उसका सम्मान किया जाएगा। अपने पूर्व साथी क्रिकेटर के बारे में गांगुली ने कहा था कि मुझे नहीं पता कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है। एमएस धोनी के होने पर इंडिया को गर्व है। जब तक मैं हूं सभी का सम्मान होगा। धोनी की कामयाबियों से भारत गौरवान्वित महसूस करता है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk