धोनी ने इंडियन क्रिकेट को आसमान पर पहुंचाने के लिए बेहद दमदार रोल अदा किया है। इंडियन क्रिकेट कैप्टन बनने के बाद से धोनी ने सबसे पहले साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीता। इसके बाद 2009 में धोनी की कप्तानी में इंडियन टेस्ट टीम ICC रैंकिंग में नंबर वन बन गई। इसके बाद धोनी ने 2011 में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2103 में चैंम्पियंस ट्रॉफी जितवाकर भारतीय क्रिकेट और टीम में बुलंदियों पर पहुंचा दिया।
धोनी ने इस दौरान अच्छा कप्तान बनने के साथ साथ बैट्समैन और विकेटकीपर का अपना रोल भी शानदार तरीके से निभाया। जबकि क्रिकेट के भगवान सचिन कप्तान के रूप में कभी सफल नहीं बन पाए। साल 2014 में धोनी ने टेस्ट क्रिकेट को अलिवदा किया। अब जबकि धोनी वनडे और T20 क्रिकेट में कप्तानी छोड़ चुके हैं तो इसके बाद जो खबर आ रही है वो इंडियन क्रिकेट लवर्स को शॉक्ड कर देगी।
रिसेंटली धोनी को पूरी इंडियन टीम की ओर से सम्मानित किया गया है। 1 फरवरी को बैंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ T20 मैच के बाद इंडियन टीम मेंबर्स होटल के एक कमरे में एक साथ इकट्ठे हुए और इंडियन क्रिकेट टीम को बुलंदियों पर ले जाने के लिए उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान क्रिकेट कोच अनिल कुंबले और वर्तमान कप्तान विराट कोहली ने उन्हें एक बेहतरीन कप्तान और शानदार लीडर बताया।
यह भी देखें- मॉडर्न कौवे ने ऑफिस स्टाफ को उल्लू बनाकर चुराई मनपंसद चीज और हो गया वायरल
इसके बाद कप्तान विराट कोहली और कोच कुंबले ने धोनी को लकड़ी का बना एक शानदार मोमेंटो भेंट किया। इस स्मृतिचिह्न पर धोनी के कमाए हुए चार स्टार बने हुए हैं। हालांकि टीम का ये प्रोग्राम पूरी तरह से पर्सनल था, लेकिन इस यादगार पल की तस्वीरें BCCI ने अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर की हैं। जिसमें धोनी को एक प्रेरणास्त्रोत, शानदार कप्तान बताते हुए धन्यवाद दिया गया है।
यह भी देखें- एक तस्वीर में कैद हुई धोनी की चार बड़ी जीत, दिखती है ऐसी
इस खास सम्मान समारोह के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी क्रिकेट से जल्दी ही सन्यास लेने जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि धोनी इस साल जून में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में शायद आखिरी बार दिखाई दें और इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दें। अगर ऐसा हुआ तो धोनी के करोंडों फैंस जरूर निराश होंगे।
यह भी देखें- क्रिकेटर्स की ये फोटो नहीं देखीं तो कुछ नहीं देखाCricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk