कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज विराट सेना ने 2-1 से अपने नाम की। भारत की इस रिकाॅर्ड जीत में महेंद्र सिंह धोनी का अहम योगदान रहा। धोनी ने सीरीज के तीन मैचों में लागातार तीन अर्धशतक लगाकर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। धोनी ने इन तीन पारियों में क्रमशः 51, 55 और 87 रन सहित कुल 193 रन बनाए। धोनी की इन मैच विनिंग पारी को लेकर उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया। इसी के साथ धोनी किसी वनडे सीरीज में यह पुरस्कार जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। माही ने यह कारनामा 37 साल 195 दिन की उम्र में किया। इससे पहले यह रिकाॅर्ड पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर के नाम था जिन्होंने 37 साल 191 दिन की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ 1987 में मैन ऑफ द सीरीज जीती थी।
तीसरी बार लगाए तीन लगातार अर्घशतक
भारतीय विकेटीकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने अपने 14 साल लंबे अंतररार्ष्ट्रीय करियर में वनडे में लगातार तीन अर्धशतक लगाने का कारनामा तीसरी बार किया है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, धोनी ने इससे पहले 2011 में इंग्लैंड और 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीन फिफ्टी जड़ी थीं।
चेज करते हुए जीते 112 वनडे मैच
वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए एमएस धोनी के नाम अब 112 वनडे मैचों में जीत का रिकाॅर्ड दर्ज हो गया। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर है। सचिन के नाम चेज करते हुए 127 वनडे जीतने का रिकाॅर्ड है।
धोनी जितना कमिटमेंट किसी में नहीं
माही की इस लाजवाब बैटिंग को देख कप्तान विराट कोहली काफी खुश हैं। मैच के बाद उन्होंने कहा, 'बतौर टीम हम धोनी के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। माही का रन बनाना काफी जरूरी था। धोनी का कांफिडेंस वापस आना टीम के लिए अच्छा संकेत है। खासतौर से तब जब आपने काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट न खेला हो।' बता दें धोनी पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट से दूर थे। विराट आगे कहते हैं, 'इस दौरान धोनी को लेकर काफी बातें हुईं। मगर हमें पता है धोनी टीम इंडिया के जितने कमिटमेंट है दूसरा खिलाड़ी नहीं। ऐसे में हमें चाहिए कि माही को जगह दें ताकि वह टीम इंडिया के लिए और शानदार पारी खेल सकें।'
ऑस्ट्रेलिया में पहली वनडे सीरीज जीतने में भारत के इतने कप्तान बदल गए, 39 साल से था इंतजार
Ind vs Aus तीसरे वनडे में भुवनेश्वर ने फेंकी ऐसी गेंद कि, विकेट छोड़कर खड़ा हो गया बल्लेबाज
Cricket News inextlive from Cricket News Desk