नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश में 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी और रविचंद्रन अश्विन ने ऑनलाइन क्रिकेट कोचिंग शुरु कर दी है। हालांकि ये कोचिंग वो अपनी एकेडमी के बच्चों को दे रहे। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी जिसके संचालन में माही सीधे तौर पर शामिल नहीं है, मगर अपने प्रशिक्षुओं के लिए वह फेसबुक पर लाइव कोचिंग दे रहे हैं। ऐसा वह पिछले एक हफ्ते से कर रहे। वहीं अश्विन भी अपनी अकादमी के बच्चों को ऑनलाइन गेंदबाजी के गुर सिखा रहे।
एप्लीकेशन के जरिए दे रहे ट्रेनिंग
रिपोर्ट के अनुसार, इन ऑनलाइन कोचिंग प्रोग्राम में बच्चे काफी इंट्रेस्ट दिखा रहे। श्त्रजीत लाहिड़ी, जो एक पूर्व फर्स्ट क्लॉस क्रिकेटर रहे हैं और धोनी अकादमी के मुख्य कोच हैं, उनका कहना है कि धोनी द्वारा पोस्ट किए गए प्रत्येक वीडियो पर 10 हजार से ज्यादा व्यूज आ रहे हें। लाहिड़ी कहते हैं कि वे एक ऐप 'Cricketor' का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें वह अपना डेमो ड्रिल अपलोड करते हैं। प्रशिक्षुओं को भी अपने वीडियो अपलोड करने होंगे ताकि हम उनकी गतिविधियों पर नजर रख सकें। इसके बाद उसमें कमी और खामियों को हम बताते हैं। इन वीडियो में, बल्लेबाजों को बार-बार आवश्यक होता है कि वह एक दीवार पर गेंद फेंकें और फिर गेंद जब टकराकर वापस आए तो नरम हाथों से खेलें।
लॉकडाउन के बावजूद नहीं थमी रफ्तार
वहीं गेंदबाज ट्रेनी के लिए जरूरी है कि वह गेंद को कैसे रिलीज कर रहा। उनके गेंदबाजी एक्शन में हर बार बदलाव तो नहीं हो रहा। अश्विन इन सभी पर निगरानी रख रहे। बता दें देश में इस समय ज्यादातर क्रिकेट कोच ऑनलाइन ही सिखा रहे। इसमें वह गूगल से लेकर तमाम एप्स का इस्तेमाल कर रहे।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk