दुनिया भर में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले और ऑस्कर अवॉर्ड विजेता एक्टर इयान मैक्केलन ने इस फिल्म में दुनिया के सबसे चर्चित काल्पनिक जासूस शेरलॉक होम्स का रोल किया है। जबकि 'मिस्टर होम्स' का डायरेक्शन एकेडमी अवॉर्ड जीत चुके र्निदेशक बिल कॉन्डन ने किया है। बिल को दुनिया के बेहतरीन डायरेक्टर्स में शुमार किया जाता है। हिदुस्तान में यह फिल्म पीवीआर पिक्चर्स रिलीज कर रही है।
ये फिल्म 1947 की पृष्ठभूमि में बनी है जिसमें बूढ़े हो चुके जासूस शेरलॉक होम्स को उनका आखिरी केस सॉल्व करते दिखया गया है। ये उनके पास आए तमाम केसेज में से एक अनसुलझा मामला था। अपनी युवा अवस्था में कई मामले सुलझा चुके शलॉक के लिए ये एक आखिरी केस नहीं था बल्कि एक नयी दुनिया का सफर था। जिसमें वो जिंबगी और प्यार के अनोखे रहस्यों से दो चार होता है। इस केस को सुलझाने में घर का नौकर उसकी मदद करता है। ये होम्स के पुराने सहयोगी मिस्टर वॉटसन का रिप्लेसमेंट तो है पर उससे बिलकुल अलग है।
'मिस्टर होम्स' में लौरा लिनेय, हिरोयुकी सनाडा और मिलो पार्कर भी हैं. यह फिल्म अमेरिकी लेखक मिच कुलिन के उपन्यास 'अ स्लाइट ट्रिक ऑफ द माइंड' पर आधारित है.
Hindi News from Hollywood News Desk
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk