हिरवानी से नहीं हुआ संपर्क
मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन के सचिव मिलिंद कनमड़ीकर ने इस मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि 25 वर्षीय क्रिकेटर उदित बिरला ने संगठन से शिकायत की है. बेटे के साथ आए उदित के पिता ने कहा है कि उदित ने मौजूदा रणजी सत्र में मध्यप्रदेश की टीम में शामिल होने के लिये हिरवानी को कथित तौर पर एसएमएस कर अपनी दावेदारी जतायी. इसके बाद हिरवानी ने फोन पर उसके साथ्ा अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. मिलिंद कनमड़ीकर ने कहा कि इस शिकायत में हिरवानी के खिलाफ लगाये गये आरोपों की जांच की जा रही है. इस संबंध में हिरवानी की प्रतिक्रिया लेने के लिये उनसे संपर्क की कोशिश की गयी. फिलहाल उनसे संपर्क नहीं हो पाया. इसके बाद हिरवानी को एक पत्र लिखा गया है. पत्र में हिरवानी से अपना पक्ष रखने को कहा गया है.
चुप्पी साधे हैं उदित बिरला
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उदित बिरला और उनके पिता ने एमपी क्रिकेटर संगठन से शिकायत तो कर दी है, लेकिन इसके बाद वह मीडिया से बात करने से बच रहे हैं. शिकायत के लिए एमपीसीए कार्यालय जाने के बाद से पूरे मामले पर चुप्पी साधे हैं. यह भी जानकारी मिली है कि एमपी क्रिकेट संगठन ने उदित को जांच का आश्वसन देकर मामले को संगठन तक ही सीमित रखने को कहा है. गौरतलब है कि इससे पहले भी चयन को लेकर हिरवानी की कई सदस्यों से पहले से नोकझोंक हो चुकी है. एक बैठक में तो चयन समिति के सदस्य आनंद पटेल उठकर ही चले गए थे. वे रणजी संभावितों के चयन में भी पुत्र मिहिर के चुने जाने पर विवादों में आए थे.Hindi News from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk