भोपाल (पीटीआई)। MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी काफी जोर-शोर से चल रही है। यहां सत्तारूढ़ पार्टी ने बीजेपी ने अब तक 230 सदस्यीय सदन के चुनाव के लिए 78 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें अगस्त में रिलीज की गई 39 नामों की पहली लिस्ट भी शामिल है। सोमवार को उसने 39 कैंडीडेट की दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास (एसटी), प्रह्लाद सिंह पटेल को नरसिंहपुर से, जिनके भाई जालम सिंह पटेल मौजूदा विधायक हैं, और नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी से मैदान में उतारा है।
चार लोकसभा सांसद भी मैदान में
बीजेपी ने चार लोकसभा सांसदों को भी मैदान में उतारा है, जिनमें जबलपुर (पश्चिम) से राकेश सिंह, सीधी से रीति पाठक, सतना से गणेश सिंह और गाडरवारा से उदयप्रताप सिंह शामिल हैं। रति पाठक को विधायक केदारनाथ शुक्ला के स्थान पर नाॅमिनेट किया गया है, जिनके कथित समर्थक को सीधी मामले में नामित किया गया था जिसमें एक आदिवासी पर पेशाब किया गया था, इस घटना से पूरे देश में आक्रोश फैल गया था। वहीं बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
लिस्ट में अन्य उम्मीदवारों के नाम
इसके अलावा लिस्ट में अन्य उम्मीदवारों में दुर्गालाल विजय (श्योपुर), रघुराज कंसाना (मुरैना), अमरीश शर्मा (लहार), मोहन सिंह राठौड़ (भितरवार), इमरती देवी (डबरा), प्रदीप अग्रवाल (सेवड़ा) और रमेश खटीक (करेरा) शामिल हैं। इसके अलावा इसमें हिरेंद्र सिंह (राघौगढ़), बृजबिहारी पटेरिया (देवरी), अरविंद पटेरिया (राजनगर), श्रीकांत चतुर्वेदी (मैहर), विश्वामित्र पाठक (सिहावल), दिलीप जयसवाल कोतमा और पंकज टेकाम (डिंडोरी) को शामिल किया गया है।
लिस्ट में चार अनुसूचित जाति के
पार्टी ने कटंगी से गौरव पारधी, जुन्नारदेव से नत्थन शाह, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू, परासिया से ज्योति डेहरिया, घोड़ाडोंगरी से गंगाबाई उइके, उदयपुरा से नरेंद्र शिवाजी पटेल, खिलचीपुर से हजारीलाल दांगी और आगर से मधु गेहलोत को मैदान में उतारा है। अरुण भीमावत शाजापुर से, नंदा ब्राह्मणे भीकनगांव से, अंतर सिंह पटेल राजपुर से, श्याम बर्डे पानसेमल से, कलसिंह भंवर थांदला से, सरदार सिंह मेढ़ा गंधवानी से, मनोज पटेल देपालपुर से, तेजबहादुर सिंह नागदा-खाचरौद से और संगीता चारेल सैलाना से चुनाव लड़ेंगे। मल्हार विधायक नारायण त्रिपाठी की जगह श्रीकांत चतुर्वेदी को दी गई है। लिस्ट में चार अनुसूचित जाति (एससी) और 10 अनुसूचित जनजाति (एसटी) आरक्षित सीटों के उम्मीदवार शामिल हैं।
एमपी में वर्तमान में बीजेपी शासन
2018 के चुनावों में, कांग्रेस ने बीजेपी की 109 सीटों के मुकाबले 114 सीटें जीतीं और पूर्व में कमल नाथ के नेतृत्व में सरकार बनी। मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति वफादार विधायकों के विद्रोह के बाद सरकार गिर गयी, जिससे शिवराज सिंह चौहान के सीएम के रूप में लौटने का रास्ता साफ हुआ। विधायकों के बगावत के बाद पाला बदलने के कारण हुए उपचुनाव के बाद अब सदन में बीजेपी के पास 126 सीटें हैं, जबकि कांग्रेस के पास 96 सीटें हैं। साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।
National News inextlive from India News Desk