फास्ट एंड फ्यूरियस 7:
हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म "फास्ट एंड फ्यूरियस 7" ने भारत में पहले दिन करीब 12 करोड़ का बिजनेस किया. यह फिल्म हिंदी,अंग्रेजी व तमिल और तमिल आदि भाषाओं में आयी. फिल्म ने आते ही भारतीय सिनेमाघरों की खिड़कियों पर तूफान मचा दिया. जिससे यह फिल्म इंडिया में इंडिया में सौ करोड़ का बिजनेस करने वाली पहली हॉलीवुड फिल्म बन गई है. फिल्म'फ्यूरियस 7' की इस जबर्दस्त कमाई की एक वजह यह भी है कि यह दिवंगत अभिनेता पॉल वाकर की आखिरी फिल्म है. पॉल का 2013 में एक कार हादसे में निधन हो गया था. जिससे अब आई इस फिल्म को दर्शाकें ने हाथों हाथ लिया है. सूत्रों की माने तो यह फिल्म भारत में लगभग 2200 स्क्रीन पर रिलीज़ की गई. जिससे तीसरे सप्ताह के अंत तक करीब 104 करोड़ का करोबार करने में सफल रही. यह एक तूफानी एक्शन थ्रिलर फिल्म है.
अवतार:
इसके पहले हॉलीवुड के जेम्स कैमरून की फिल्म अततार ने भी भारत में अच्छा प्रदर्शन किया हुआ है. यह एक बेहद बड़ी कॉमर्शियल सफलता दिलाने वाली फिल्म साबित हुई. इस फिल्म में भारत में 145.9 करोड़ा का बिजनेस किया था. इस फ़िल्म की कहानी 22 वीं सदी को देखते हुई तैयार की गई. जिसमें मानव को एक बेहद महत्वपूर्ण खनिज अनओब्टेनियम को पैंडोरा पर खोदते दिखाया जाता है.
2012:
रोलाण्ड इमरिच की फिल्म 2012 भी भारत में अच्छा बिजनेस कर चुकी है. इस फिल्म में एक भूवैज्ञानिक और मौसम संबंधी सुपर आपदा की घटनाओं के बीच शरण के लिए एक परिवार को बचाने के लिए विफल प्रयास को दिखाया गया है. इस फिल्म ने भी भारत में 94.10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.
यहां भी क्िलक करें: तस्वीरों में देखें "फास्ट एंड फ्यूरियस 7" के अलावा भारत में अच्छी कमाई करने वाली दूसरी हॉलीवुड फिल्में...
लाइफ आफ पी:
यान मार्टेल के eponymous उपन्यास पर आधारित यह ऑस्कर विजेता बन चुकी है. इस फिल्म में एक जहाज की तबाही में एक ही परिवार के 16 सदस्यों की जान जाती है. जिसमें बचा कनाडा से एक भारतीय आदमी Piscine Molitor (पाई) पटेल अपनी इस कहानी को सुनाता है. इस फिल्म ने भी भारत में करीब 80.30 का बिजनेस किया है.
टाइटेनिक:
यह अमेरिकन इपिक और रोमांटिक ड्रामे वाली काल्पनिक फिल्म साबित हुई. इस नार्थ अटलांटिक में 1912 के डूबते टाइटेनिक जहाज की कहानी को दिखाया गया है. इस हादसे के जहाज के हर एक सीन को इस फिल्म में बहुत ही गहराई से दिखाया गया. इस फिल्म में भारतीय दर्शकों के दिल में एक बड़ी छाप छोड़ी. फिल्म ने भारत में 76.80 की कमाई का व्यवसाय किया था. यह फिल्म भी फिल्म मेकर जेम्स कैमरून की उत्तम रचनाओं में एक है.
द अवेंजर्स:
हॉलीवुड फिल्म मेकर जॉस व्हेडन की इस फिल्म में धरती पर अभूतर्पूव मडरांने वाले खतरों को दिखाया गया है. जिसका सामना करने का प्रयास किया जाता है. ऐसे ही एक्शन और संस्पेंस से भरी इस फिल्म की भी कमाई जबर्दस्त रही. फिल्म ने भारत में 76.00 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया था.
आइरन मैन 3:
यह फिल्म मेकर शेन ब्लैक की सफल फिल्मों में एक है. इस फिल्म ने भी भारत में 75.00 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म में मार्वल कॉमिक्स चरित्र आयरन मैन की विशेषता को दिखाया गया है.Hindi News from Hollywood News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk