द बिग शॉर्ट: निर्देशक एडम मैकेय की इस फिल्म में क्रिश्चियन बेल, ब्रेड पिट और रायन गोस्लिंग लीड रोल में हैं। फिल्म 2007 और 2008 के दौरान आयी आर्थिक मंदी के बैकग्राउंड पर बनायी एक सच्ची कहानी है। जो इसी नाम के प्रसिद्ध उपन्यास पर आधरित है जिसे माइकल लेविस ने लिखा और ये 2010 में प्रकाशित हुआ था। 

Bridge of Spies

ब्रिज ऑफ स्पाइस: टॉम हैंक्स, मार्क रायलैंस, एमी रायन और एलन एल्डा स्टारर स्टीवन स्पिलबर्ग के निर्देशन में बनी फिल्म ब्रिज ऑफ स्पाइस भी दौड़ में शामिल है। फिल्म की कहानी एक अमेरिकन हिस्टोरिकल ड्रामा-थ्रिलर है जो 1960 के कोल्ड वॉर की यू-2 घटना पर आधारित है। फिल्म में ग्लीनिक ब्रिज पर अमेरका और रूस दो देशों के जासूसों की अदलाबदली दिखाई गयी है।

Brooklyn

ब्रुकलिन: कोल्म टोइबिन के नॉवेल पर आधारित ये फिल्म 1952 के बैकग्राउंड पर बनी है। फिलजम एक हिस्टोरकल पारियड ड्रामा है जिसे जॉन क्रोले ने निर्देशित किया है और मुख्य भूमिकायें निभाई हैं साओइर्स रोनन, इमोरे कोहेन, डोहनाल ग्लीसन, जिम ब्रॉडबेंट और जूली वाल्टर्स ने। मूल रूप से ये एक महिला के ब्रुकलिन में बसने और प्यार में पड़ने की कहानी है। 

Mad Max: Fury Road

मैड मैक्स: फ्यूरी रोड: पानी किल्लत पर बेस्ड ये एक हार्ड कोर एक्शन फिल्म है। मैड मैक्स: फ्यूरी रोड का निर्देशन जॉर्ज मिलर ने किया है। मैड मैक्स फ्रेंचाइजी की इस चौथी फिल्म में टॉम हार्डी, चार्लिज थेरोन, निकोलस हाउल्ट, ह्यूज केएज-बायर्ने और जो क्रेविट्ज मुख्य भूमिकाओं में नजर आयेंगे। फिल्म अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बैक ड्राप पर सेट है। 

The Martian

द मार्शियन: मंगल ग्रह पर मरा समझ कर छूटे एक अंतरिक्ष यात्री के सर्वाइवल और उसके रेस्क्यु को लेकर बनी ये सांइस फिक्शन फिल्म बेस्ट फिल्म कटैगरी में शामिल इकलौती साइंस फिक्शन मूवी है जिसे रिडले स्कॉट ने निर्देशत किया है। एंडी वेअर के 2011 में प्रकाशित इसी नाम के उपन्यास पर आधारित द मार्शियन में मैड डेमन, जेसिका कैस्टेन, क्रिस्टेन विग, जेफ डेनियल्स, माइकल पेना, केट मारा और सीन बीन ने महत्पवूर्ण रोल किए हैं। 

The Revenant

द रेवेनेंट: माइकल पुंके के उपन्यास द रेवेनेंट पर आधारित ये फिल्म इस साल काफी शोहरत और पुरस्कार हासिल कर चुकी है। फिल्म में काम कर रहे अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो को भी कई बेस्ट एक्टर अवॉर्ड फिल्म के मिल चुके हैं और वे इस बार ऑस्कर में भी इस क्ेटेगरी में नामांकित हैं। फिल्म की कहानी सीमा पर तैनात सैनिक, फर ट्रेपर और ह्यूग ग्लास के 1823 में मोंटाना और साउथ डिकोटा में हुए अनुभवों से प्रभावित होकर बुनी गयी है। इसका निर्देशन एलेजांड्रो जी ने किया है। लियोनार्डो के साथ टॉम हार्डी, डॉम्हनॉल ग्लीसन और विल पॉउल्टर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं। 

Room

रूम: एक इमोशनल ड्राम फिल्म है रूम जो एक मां और उसके पांच साल के बेटे की आजादी के लिए संघर्ष की कहानी है। फिल्म का निर्देशन लेनी एब्राहम्सन ने किया है। ये फिल्म एमा डोनोघुए के उपन्यास रूम से इंस्पायर्ड है। फिल्म में ब्री लार्सेन, जैकब ट्रेम्बले, जॉएन एलेन, सीन ब्रिजर्स और विलियम एच मैसी के लीड रोल हैं। 

Spotlight

स्पॉटलाइट: ये एक आत्मकथ्यातमक फिल्म है जो एक अखबार की इन्वेस्टिगेशन टीम पर बनी है जो बच्चों पर हो रहे यौन अपराधों के बारे पता लगाने का काम करती है। फिल्म में बॉस्टन ग्लोब की ये स्पॉटलाइट टीम मार्क़ रफैलो, माइकल कीटन, रेचेल मैकेडम्स, जॉन स्लेटरी और स्टेंले टुची को लेकर बनी है। स्पॉटलाइट का निर्देशन टॉम मैकार्थी ने किया है।

inextlive from Hollywood News Desk

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk