क्या है मामला
फिल्म के एक सीन में ऐसा भी है, जहां अनिल कपूर अपनी प्रेमिका को एक रिंग गिफ्ट करते है. बताया जा रहा है कि यह रिंग ज्वैलरी शो-रूम में पहली बार ट्रॉली पर प्रदर्शन के लिए रखी गयी थी. शूटिंग के ही दौरान दुबई के गोल्ड मार्केट में निर्देशक की नजर उस रिंग पर पड़ गई. बताते चलें कि यह रिंग 64 किलो है. इसके साथ ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब रखने वाली है यह अंगूठी.
क्या कहना है फिल्म के निर्देशक का
इसको लेकर फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी ने बताया, 'उस समय मार्केट में बहुत ज्यादा भीड़ थी. हमें सिर्फ एक ही दिन में शूट को पूरा करना था, इसलिए शूट के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई थी. इसको लेकर हमें यह पुख्ता भी करना पड़ा कि शूटिंग खत्म होते ही रिंग को सही सलामत शॉप में पहुंचा दिया जाये.
फिल्म के निर्माता ने दी जानकारी
ऐसे में फिल्म के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने बताया, 'यह एक कॉमेडी सीन था, जहां अनिल कपूर एक लड़की को इंप्रेस करने लिये उसको एक रिंग देते हैं. अब इस रिंग के साइज को देखकर सभी लोग उसे सेट पर 'लॉर्ड ऑफ द रिंग' कहते थे. इसके साथ ही बताते चलें कि फिल्म 'वेलकम बैक' में अनिल कपूर, नाना पाटेकर, नसीरुद्दीन शाह, जॉन अब्राहम और श्रुति हसन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म आगामी 29 मई को रिलीज होगी.
Hindi News from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk