कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Movie Special - Jailer: रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड कमबैक फिल्म 'जेलर' आज यानी 10 अगस्त रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म सिर्फ रिलीज ही नही धमाकेदार तरह से रिलीज हो चुकी है। इसके बाद कल यानी 11 अगस्त को बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में रिलीज होंगी, 'ओएमजी 2 और गदर 2' । ये तीनों ही फिल्में स्वतंत्रता दिवस के टाइम रिलीज हो रही हैं जो आपस में बुरी तरह से क्लैश होंगी। लेकिन क्या आपको ये पता है कि ओएमजी 2, गदर 2 और जेलर, कौन किस पर भारी है? तो बता दें कि इन दोनों ही फिल्मों पर रजनीकांत की जेलर भारी पड़ेगी। जी हां, 10 अगस्त को रिलीज हुई 'जेलर '11 अगस्त को रिलीज होने वाली 'ओएमजी 2 और गदर 2' को पछाड़ते हुए आगे निकलेगी।
1. पहली बात की 'ओएमजी 2 और गदर 2' दोनों ही रीमेक हैं, फैंस को ऑलमोस्ट पहले से ही पता है कि फिल्म में क्या होगा। वहीं 'जेलर' एकदम नए कंसेप्ट पर बनी फिल्म हैं जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
2. दूसरी बात ये है की 'ओएमजी 2 और गदर 2' का क्रेज केवल बॉलीवुड में ही है। वहीं रजनीकांत तो बॉलीवुड, टाॅलिवुड सब जगह अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रखते है। रजनीकांत दो साल बाद इस फिल्म से वापसी कर रहे है जिसको लेकर खबरें आई हैं कि बैंगलोर में 10 अगस्त को फिल्म रिलीज के दिन सारे आफिस बंद कर दिए गए हैं। ताकी हर कोई जाकर रजनीकांत के कंमबैम को सेलिब्रेट कर सके।
3. अब बात करें इन फिल्मों के एडवांस बुकिंग की तो इसमें भी जेलर ने ही बाजी मारी है। 'गदर 2' ने 3 लाख के टिकट बेचे, 'ओएमजी 2' ने 45000 टिकट बेचे वहीं 'जेलर' ने सबसे ज्यादा 9 लाख टिकट बेचे हैं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk