ये फिल्म सिर्फ इंटरटेन करने के लिए बनायी गयी है और फिल्म को बनाने वाले भी इसके किसी क्लासिक होने का दावा नहीं करते. पर फिर भी ये एक क्लासिक है क्योंकि फिल्म अपने दावों पर खरी उतरी है. फिल्म के रिलीज के पहले ही देयोल्स और फिल्म के डायरेक्टर संगीत सिवान ने कहा था कि YPD 2 एक आउट एन आउट कॉमेडी फिल्म है जो आपको सिर्फ हंसाएगी. फिल्म अपने हर फ्रेम में इस वादे को पूरा करती है और आप हंसते हंसते बाहर आयेंगे.
धरम (धर्मेंद्र) और परमवीर (सनी देयोल) अब युनाइटेड किंगडम पहुंच चुके हैं. कनाडा के बाद अब यहां एक बार फिर वो गजोधर (बॉबी देयोल) से मिलते हैं जब वो अपने यमला पगला दीवाना क्लब का इनॉगरेशन करता हैं. उनके साथ हैं उनके लव इंट्रेस्ट रीथ (क्रिस्टीना अकीवा) और सुमन (नेहा शर्मा). इसी के साथ शुरू होता है मस्ती और धमाल का नया और डबल डोज. इसमें फन है, एक्शन है और थोड़ी सी बेकूफियां हैं जिनको डबल करने के लिए एक स्पेशल फूल (जॉनी लीवर) है.
फिल्म में संगीत सिवान का डायरेक्शन स्टोरी की जरूरत के हिसाब से है. ऐसी फिल्मों में डायरेक्टर को कई बार अपनी पकड़ ढीली रखनी पड़ती है जिससे एक्टर के स्पॉन्टेनियस एक्सप्रेशन अपना असर दिखा सकें. कहानी भी बस एक खाका खीचती है बाकि फिल्म अलग अलग शॉटस के साथ फ्रेम दर फ्रेम आगे बढ़ती है. म्यूजिक चार्ट बस्टर भले ही ना बन सका हो पर फुट टैपिंग है. म्यूजिक डायरेक्टर शारिब और तोषी ने अपना काम पूरी कामयाबी के साथ किया है. इस वीक का एंड अगर आप खिलखिलाते हुए करना चाहते हैं तो YPD 2 जरूर देखिए.
Director: Sangeeth Sivan
Cast: Dharmendra, Sunny Deol, Bobby Deol, Neha Sharma, Kristina Akheeva, Anupam Kher, Annu Kapoor, Johnny Lever, Gulshan Grover, Sucheta Khanna, Aidan Cook, Firoz Khan
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk