फिल्म के एक्शन ने किया निराश
फिल्म की शुरुआत एक जबरदस्त एक्शन सीन से होती है। जेम्स बांड हमेशा की तरह इसमें भी कई खतरनाक हथियारों, ट्रेन यहां तक की हेलीकॉप्टरों पर एक्शन करता दिखता है। लेकिन यह सभी ज्यादा रोमांचित नहीं कर पाते। अगर एक्शन सींस की बात करें तो उसके सेटअप और लोकेशन के बीच कुछ स्ट्रेचेस नजर आते हैं। जिससे कि मोमेंटम नहीं बन पाता। फिल्म में कई कान्ट्रिडिक्शन सीन ऐसे हैं जो आपके उत्साह को धुल देते हैं। साथ ही अवास्तविक प्लॉटिंग फिल्म को आगे देखने की इच्छा को मार देती है। जेम्स बांड की फ्रेंचाइजी की चमक तो दिखाई देती है लेकिन इसको काफी ज्यादा मार्डन बनाने में बांड की वास्विकता मर जाती है। स्पेक्टर का जेम्स बांड काफी रोमांटिक तो है लेकिन इसमें कुछ नयापन नहीं नजर आता। इस फिल्म में बांड के पुराने यंत्र इस्तेमाल नहीं हुए हैं। वैसे डेनियल क्रेग ने स्काईफॉल से दर्शकों के बीच अच्छी पकड़ बना ली थी, लेकिन स्पेक्टर में थोड़ी गड़बड़ी हो गई। स्पेक्टर में इमोशनल टच मिसिंग है जबकि एक्शन सींस आपको ज्यादा दिन तक याद नहीं रहेंगे।
Cast: Daniel Craig, Ralph Fiennes, Christoph Waltz, Lea Seydoux, Monica Bellucci, Naomie harris, Rory kinnear, Ben Whishaw, Andrew Scott, David Bautista
Director: Sam Mendes
एक्टिंग में नहीं है कोई कमी
एक्टिंग की बात करें, तो डेनियल क्रेग काफी बेहतर दिखे हैं। जबकि रॉल्फ फियेंस ने M के रोल को बखूबी निभाया। वहीं नाओमी हैरिस नई मनीपेनी के रूप में प्रभावी दिखी हैं। लेकिन किस्टोफ वॉल्ट्ज ने फ्रांज ओबेरहासर के रूप में थोड़ा निराश किया है। सेडक्स और बलूची दोनों ही काफी खूबसरूत और सेक्सी दिखी हैं। नया जेम्स बांड उतना प्रभावशाली नहीं नजर आया, जितना पहले देखा गया था। लेकिन जब जेम्स बांड सीरीज की बात होती है, यह दर्शकों को एक्साइटेड तो करती है लेकिन स्पेक्टर से ज्यादा उम्मीद मत करिए।
Review by : Johnson Thomas
inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk