Produser: Raju Chadha, Crouching Tiger Motion Pictures, Nitin Tej Ahuja, Rahul Mittra
Director: Sai Kabir Shrivastav
Cast: Kangna Ranaut, Piyush Mishra, Vir Das, Zakir Hussain, Zeishan Quadri,Sai Kabir Shrivastav
Rating: 3/5 star
रिवॉल्वर रानी कहानी है पॉलिटीशियन अलका सिंह (कंगना रनौत) और राइजिंग एक्टर रोहन मेहरा (वीर दास) के प्यार की. ग्वालियर में इलेक्शन बस खत्म हुए हैं और अलका की अपोजीशन वाली तोमर पार्टी जीत चुकी है.
तोमर पार्टी का पहला टार्गेट और मिशन अलका को खत्म करना है, लेकिन पहले वो उसे हर्ट करना चाहते हैं. इसी इरादे से वो रोहन को मुंबई से किडनैप करके ग्वालियर ले आते हैं और वहां उसको मार डालने की उनकी प्लानिंग है.
वो अपने इरादे में कामयाब होने ही वाले थे कि रिवॉल्वर रानी अलका वहां आ जाती है रोहन को बचा लेती है. अलका का प्यार रोहन के लिए अनकंडीशनल है पर क्या रोहन की साइड से भी ऐसा ही है. यही तो कहानी का ट्वीस्ट है.
फिल्म की कॉमिक टाइमिंग कमाल की है और डायरेक्टर का विजन इतना क्लियर है कि कहानी कहीं झोल खाती हुई फील नहीं होती. बॉलिवुड का पॉलिटिक्स से कनेक्शन इन दिनों हर तरफ दिख रहा है पर क्या हो अगर एक हार्ड कोर पॉलिटीशियन को बॉलिवुड स्टार से प्यार हो जाए. इस फिल्म का ये एंगल इंट्रेस्टिंग और हृयूमरस होने के साथ साथ एक नयी सोच को भी दस्तक देता है.
आजकल पॉलिटीशियन के दिल का मामला फिल्मों का सब्जेक्ट बनने लगा है. देखते है और कितने कलर सामने आते हैं. बहरहाल कहानी से अलग ये फिल्म क्वीन के बाद कंगना को एक डिफरेंट शेड में देखने के लिए भी मस्ट वॉच है क्योंकि उनकी एक्टिंग इस फिल्म में भी सुपर से ऊपर वाली है और इस बार वीर दास भी एक अलग फ्लेवर एड कर रहे हैं. कॉमेडी में ग्रे टच कैसे लाया जाता है इसे वीर दास ने बखूबी बताया है.
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk