पुलिसगीरी पूरी तरह एक मसाला फिल्म है जिसे एक खास क्लास को ध्यान में रख कर बनाया गया है. और बिना शक ये फिल्म अपनी फिक्स आडियंस को फुली एंटरटेन करेगी.
डीसीपी रुद्रा (संजय दत्त) एक ऐसा पुलिस ऑफीसर है जो बुराई का मुकाबला लॉ के रूल्स और नार्मस के बाहर जा कर करने में कोई बुराई नहीं समझता. जब रुद्रा का ट्रांसफर महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के बॉर्डर के पास बने एक छोटे से शहर में होता है तो उसका सामना नागोरी सुब्रामणियम (प्रकाश राज) से होता है जो एक माफिया डॉन है और क्रिमिनल और पॉलिटीशियन दोनों उसके कंट्रोल में हैं.
इसके बाद की कहानी आपकी जानी पहचानी है अच्छाई और बुराई की लड़ाई में ऑबियसली अच्छाई जीत जाती है और रुद्रा अपनी लेडी लव सहर (प्राची देसाई) के साथ खुशहाल जिंदगी बिताने लगता है.
सरेंडर के बाद ये संजय दत्त की लीड रोल वाली पहली फिल्म है और इसको सिंपेथी रिस्पांस तो जरूर मिलेगा पर फिल्म देखने वालों को कोई सैडबैक नहीं होगा. संजय दत्त की कॉमिक टाइमिंग कमाल की है और यही उनकी यूएसपी है. फिल्म देख कर कभी दबंग और कभी राउडी राठौर की याद आती है.
ऐसी फिल्मों में दो चार सीन के अलावा हिरोइंस के हाथ कुछ नहीं आता है प्राची के साथ भी ऐसा ही है, हालाकि वो थोड़ी लकी हैं क्योंकि इस फिल्म में एक आध शानदार एक्शन सींस उनको अच्छे मिले हैं. डायरेक्टर को संजय दत्त से काम लेने में कोई मुश्किल नहीं आयी है क्योंकी उनके यंग डेज की फिल्म थानेदार में कुछ कुछ ऐसे ही पुलिस वाले का रोल वो निभा चुके हैं. फिल्म को पुलिसगीरी नाम भी संजय ने ही दिया है.
Director: K.S. Ravikumar
Cast: Sanjay Dutt, Prachi Desai, Prakash Raj, Om Puri, Rajpal YadavBollywood News inextlive from Bollywood News Desk