वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा ठीक वहीं से स्टार्ट होती है जहां पर इसका फर्स्ट पार्ट खत्म हुआ था. शोएब (अक्षय कुमार) अपने मेंटर सुल्तान मिर्जा (अजय देबगन) का मर्डर कर देता है और उसकी लेगेसी पर कब्जा कर लेता है. अपने आप को कानून से बचाने के लिए वो मुंबई छोड़ तो देता है पर उसे दिल से निकाल नहीं पाता. उसका साथी जावेद, ओल्ड टाइम लव मुमताज (सोनाली बेंद्रे) उसके इललीगल कामों को दूर तक फैलाने में उसकी हेल्प करते हैं और उसका साथ देता है असलम (इमरान खान) जिसे शोएब मुबई की उन्हीं गलियों से ढूंढ कर लाया था जहां उसका बचपन बीता था.
सब कुछ ठीक चल रहा होता है जब तक शोएब की मुलाकात एक फिल्म एक्ट्रेस यास्मीन (सोनाक्षी सिन्हा) से नहीं होती. शोएब, यास्मीन को पाने के लिए असलम के खून को प्यासा हो जाता है क्योंकि वो यास्मीन से प्यार करता है. उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि यास्मीन क्या चाहती है. दूसरी साइड में मुबई में उसकी सत्ता को चैलेंज कर रहे हैं दो गैंगस्टर वर्दा और अजुर्न और उन्हें सर्पोट कर रहा है एक पुलिस ऑफीसर जिसने शोएब को खत्म कर देने की कसम खायी है.
फिल्म की कहानी बेहद कसी हुई है और तेज गति से आगे बढ़ती है, इसीलिए कहीं भी बोरियत का अहसास नहीं होता. मिलन लूथरिया गैगस्टर बेस्ड क्राइम थ्रिलर्स के एक्सपर्ट हो गए हैं इसलिए उनका डायरेक्शन कहीं से भी कमजोर नहीं पड़ता है. हर सीन और एक्टर पर उनका कंट्रोल है. अक्षय कुमार निगेटिव करेक्टर में जबरदस्त लगे हैं एज वोमेनाइजर के रोल में जमे हैं, अगर हाल फिल्हाल इसे उनका बेस्ट पर फार्मेंस कहा जाए तो गलत नहीं होगा. सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी साइड से अच्छा काम किया है. एक उलझी हुई प्रेम कहानी को सुलझाने की कोशिश में जो तकलीफ उनके चेहरे पर नजर आनी चाहिए वो बखूबी दिखी है. सोनाली अर्से बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आयी हैं और अपने आप को मनवाने में कामयाब रही हैं. इमरान फिल्म की कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं क्योंकी उनका गुस्सा उनके करेक्टर को बेहद लाचार दिखाता है. एक उभरते हुए गैंगस्टर का अग्रेशन वो ईमानदारी से पोर्टे नहीं कर पाए हैं.
म्यूजिक ठीक है और चेन्नई एक्सप्रेस से इक्कीस ही है. डॉयलॉग्स फिल्म की हाई लाइट हैं और जल्दी ही लोगों की जुबान पर चढ़ने वाले हैं. कुल मिला कर अगर एकता ने अपनी फिल्म को चेन्नई एक्सप्रेस के एक वीक बाद रिलीज करने का रिस्क लिया है तो अपने एक्टर्स और डायरेक्टर पर उनका कांफीडेंस गलत नहीं है फिल्म वाकई चेन्नई एक्सप्रेस को रोक ना भी सकी तो उसकी स्पीड को कम करने में सक्सेजफुल जरूर होगी.
Director: Milan Luthria
Cast: Akshay Kumar, Imran Khan, Sonakshi Sinha, Sonali Bendre, Kurush Deboo, Pitobash Tripathy, Sophie Choudry, Tiku Talsania
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk