राजा (इमरान हाशमी) ये मामुली कॉनमैन है जो अपने दोस्त राघव (दीपक तिजोरी) के साथ मिल कर छोटी मोटी ठगी करता है और मॉर्डन टाइम का नटवरलाल बनने का ख्वाब देख रहा है. राजा को लगता है कि मुबई में अपनी जगह बनाना दिनों दिन मुश्किल हो रहा है और एक दिन एक मामुली सी ठगी के दौरान राघव का मर्डर हो जाता है. उसे मारा है वर्दा यादव (के के मेनन) ने जो एक बड़ा पॉवरफुल शख्स और छुपा हुआ क्रिमिनल है.

Proudcer: Ronnie Screwvala, Siddharth Roy Kapur

Director:  Kunal Deshmukh

Cast: Emraan Hashmi, Humaima Malick, Paresh Rawal, Deepak Tijori, Kay Kay Menon, Kunal Deshmukh

Rating: 3/5 star
राघव की डैथ से हिला राजा डिसाइड करता है कि वो वर्दा को सजा देगा. इस फैसले से उसकी पूरी लाइफ चेंज हो जाती है, लेकिन वर्दा को पकड़ना आसान नहीं है. वो राजा की पहुंच से बहुत दूर है. अपनी मंजिल की तलाश में भटकते राजा के पास बस जिया (हुमैमा मलिक) है. एक दिन राजा को योगी (परेश रावल) मिलता है जो उसी के जैसा है. योगी इस फील्ड में राजा से सीनियर है. वो राजा का साथ देने कर वादा करता है. दोनों मिल कर वर्दा को सबक सिखाने का फैसला करते हैं.  मंजिल आखिरकार कई ट्विस्ट एण्ड टर्न से गुजर कर पास आ जाती है लेकिन ये ठगी का मैदान है यहां बाजी किसके हाथ लगती है और जीतता कौन है ये बिलकुल अलग कैलकुलेशन है.

फिल्म टिपिकल इमरान हाशमी स्टाइल की है और इसे अमिताभ बच्चन की नटवरलाल से कतई कंपेयर ना करें. इमरान की फिल्मों को फर्स्ट डे ब्रेक थ्रू मिल जाता है और वो इसे भी मिलेगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि फिल्म में वो सब कुछ है जो व्यूअर्स इमरान की फिल्मों में देखने आते हैं. हुमैमा मलिक के करने के लिए सिर्फ इतना है कि वो इमरान के इंटिमेंट और किसिंग सीन की एक्टिव पार्टनर बनी रही हैं. परेश रावल ने अपना रोल बखूबी निभाया है वो इस तरह के रोल्स में एक्सपर्ट हो चुके हैं. के के मेनन इंप्रेसिव लगे हैं विलेन का करेक्टर उन पर सूट करता है. डायरेक्टर कुणाल देशमुख ने क्या किया है ये डिबेट का सब्जेक्ट हो सकता है. फिल्म का म्यूजिक सो सो है पर डायलॉग मजेदार हैं. बहरहाल फिल्म इंटरटेनिंग है और लाइट इंज्वॉयमेंट के लिए एक बार देखी जा सकती है.

Hindi News from Entertainment News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk