हृयूमर और एक्‍शन से भरी फिल्‍म
व‍िटी डायलॉग और एक्‍शन का डैडली कांबीनेशन है ‘डैडपूल’। इस फ‍िल्म के संवादों को सुनकर अगर आपके लिए अपने ठहाकों पर न‍ियंत्रण पाना मुश्क‍िल होगा। तो इसके एक्‍शन को देख कर आप दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे। एक ऐसा एंटी हीरो जो अपने साथ हुए धोखे को अपना हथियार बना लेता है और स्‍पाइडर मैन जैसे सूट में एक बदली पहचान के साथ बुराई से लड़ता तो है पर खुद को बेहतर इंसान साबित करने के लिए नहीं। कहीं डैडपूल के एटिट्यूड में आपको आयरनमैन के एरागेंस की झलक दिख सकती है, पर विटीनेस बिना शक इसी में ज्‍यादा है।

Movie:  Deadpool

Director:  Tim Miller

Cast: Ryan Reynolds, Morena Baccarin, Ed Skrein, Gina Carano,T.J. Miller, Brianna Hildebrand

movie review: छिछोरा पर बेहद मनोरंजक है 'डैडपूल'


बदले की कहानी जो बनी एक सुपरहीरो की ताकत
वेड विल्‍सन (रेयॉन रेयोनॉल्‍डस) कैंसर से जंग जीत चुका है पर प्‍यार की जंग हार गया है। अब वो अपनी प्रेमिका द्धारा बुरी ताकतों का स्‍लेव बनने से बच जाने के बाद उन सारी सुपर पॉवर गेन करने के प्रोसेस एक बार फिर से शुरू करता है। कामयाब प्रयोग के बाद उसे वो ताकतें मिल जाती हैं और वो एक क्रूर शख्‍स बन चुका जो बुराई से लड़ता है पर बिना रहम के। उसका आहत अहम अपनी शक्‍तियों की मदद से अपना एक अलग ही विकल्‍प डैडपूल बन जाता है। इसके बाद उसे फिर मिल जाता है प्‍यार  वैनेसा (मुरैना बक्कारिन) का साथ।

हर दृश्‍य है शानदार
बेशक फिल्‍म में सरप्राइज करने वाले तत्‍व अपेक्षाकृत कम हैं लेकिन जो बात इस फिल्‍म को बेहद मनोरंजक बनाने के स्‍तर तक ले जाती है वो है इसके चुटीले संवाद और रेयॉन का हृयूमर कोटेड इंटेस क्रूर अभिनय। फिल्‍म एक्‍शन के तड़के साथ भरपूर ड्रामा भी है। पहले दृश्‍य के साथ ही फिल्‍म अपनी दिशा स्‍थापित और स्‍पष्‍ट कर देती है। रेयॉन हर दृश्‍य के साथ ये साबित करते हें कि इस फिल्‍म और चरित्र के लिए उनसे बेहतर कोई हो ही नहीं सकता था।   

Review by: Johnson Thomas
johnsont307@gmail.com

inextlive from Hollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk