हैप्पी एंडिंग स्टोरी है उन लोगों की जिन्होंने सक्सेज की हाइट देखी है और अब फेलियर की गर्त में डूबने से खुद को बचाना चाहते हैं. यूडी (सैफ अली खान) और अरमान (गोविंदा) ऐसे ही दो लोग हैं. अपनी स्टोरीज के जरिए यूडी ने पाप्युलैरिटी भी गेन की है और पैसा भी, यही हाल सुपर स्टार अरमान का है. दोनों का करियर ढलान पर है क्योंकि एक के पास इंस्प्रेशन नहीं है और दूसरे के पास हिट फिल्म नहीं है. दोनों का कांबिनेशन हृयूमर के लिए तो डैडली है ही लेकिन क्या कहानी को पंच दे्ता है ये तो आप फिल्म देख कर ही बता सकते हैं.
Proudcer: Saif Ali Khan, Dinesh Vijan, Sunil A Lulla
Director: Krishna DK, Raj Nidimoru
Cast: Saif Ali Khan, Ileana Dcruz, Govinda, Ranvir Shorey, Kalki Koechlin, Andrew Kneebone
Rating: 3/5 star
जहां तक बात फिल्म में एक्टिंग की बात है सैफ अपने डबल रोल में अच्छे लगे हैं और गोविंदा का तो ये जॉनर ही है. वैसे भी ये फिल्म कम गोविंदा की लाइफ स्टोरी ज्यादा लगती है. कॉमेडी करना उनका फेवरेट काम है और सुपर स्टारडम से फिसलना कैसा फील कराता है ये उन्हें अच्छे से पता है. लास्ट वीक रिलीज हुई उनकी किल दिल अच्छे काम के बावजूद उन्हें वो कम बैक नहीं दे पायी जिसकी उन्हें उम्मीद थी देखना होगा कि हैप्पी एंडिंग उन्हें हैप्पी करती है या नहीं. name="movie" />
फिल्म में इलियाना एडेड मसाले का काम कर रही हैं और कुछ जगह पर उनके साथ वाले सींस में सैफ ने कॉमेडी के अच्छे पंच दिए है. लेकिन डायलॉग्स में डबल मीनिंग टच की वजह से फिल्म में कुछ वर्डस को म्यूट करने के जो ऑर्डस दिए गए हैं वो इनके इफेक्ट पर असर डाल सकते हैं. कल्कि कोचलिन को जितना भी स्पेस मिला है उसमें वो इंप्रेस करती हैं. बतौर डायरेक्टर डीके और राज कुछ एक्स्ट्रा फ्लेवर मूवी एड नहीं कर सके हैं. हां फिल्म में कैमियो प्ले करने के लिए करीना कपूर और प्रीति जिंटा की एंट्री मजेदार है. फिल्म का म्यूजिक पाप्युलर हो रहा है. स्पेशियली "पाजी तुसी सच अ पूसी कैट" लोगों को पसंद आ रहा है.Hindi News from Entertainment News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk