producer: Sanjay Shah, Shumona Goel
Director: Ashim Ahluwalia
Cast: Anil George, Nawazuddin Siddiqui, Niharika Singh, Meneka Lalwani
Rating: 3/5 star
ये कहानी है 1980 के बॉलिवुड की जब दो भाई सोनू (नवजुद्दीन सिद्दिकी) और विक्की (अनिल जॉर्ज) मुंबई में एक सीग्रेड हॉरर फिल्म बनाने आते हैं. इस फिल्म के लिए पिंकी (निहारिका सिंह) नाम की एक यंग और इनोसेंट गर्ल को कास्ट किया जाता है. सोनू उसे बड़ी स्टार बनाने का प्रॉमिस करता है. जैसे स्टोरी आगे बढ़ती है सोनू अजीब से दलदल में फंसता जाता है और चीजें उसके हाथों से निकल कर शेडी गैंगस्टर टाइप प्रोड्यूसर्स और कॉप्स के शिकंजे में फंसती जाती हैं. फिल्म बनाने के नाम पर सोनू, विक्की और पिंकी जिन हालात से गुजरते हैं वो सी ग्रेड हिंदी फिल्मों का शेडी फेस शो करते हैं.
इस फिल्म को आप चाहे जिस नजर से देखें, अगर आप ब्राइट हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो भी ये आपके लिए है, अगर आप को बॉडी शो करती बी ग्रेड मसाला फिल्म पसंद है तब भी ये आपके मतलब की है और अगर आप सचमुच जानना चाहते हैं कि सालों से हॉरर फिल्म के नाम पर कुछ ये फेमस प्रोडेक्शन हाउस आपको परोसते हैं उसका सच क्या है तब तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए. असीम आहलूवालिया की फिल्म पर पकड़ बहुत स्ट्रांग तो नहीं है क्योंकि ये आपको उस समय झटका देती है जहां आप काफी मेच्योर ट्रीटमेंट की उम्मीद कर रहे होते हैं. लेकिन एक्टर्स के कमिटेड प्रेजेंटेशन ने फिल्म को वर्थ वॉच बनाने का ट्राई किया है.
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk