मीत (विवेक ओबेरॉय), प्रेम (आफताब शिवदासानी) और अमर (रीतेश देशमुख) अपनी पिछली मस्ती से तौबा करके एक नार्मल लाइफ बिता रहे होते हैं जब उन्हें अपने कॉलेज श्री लालचंद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलिजी एण्ड साइंस के स्टूडेंट रीयूनियन का इनविटेशन मिलता है. वहां पहुंचने के बाद उनकी मस्ती करने वाली इंस्टिंक्ट एक बार फिर जाग जाती है और वो नयी शरारतों की ओर बढ़ जाते हैं. फिर एजयुजवल तीनों चारों ओर से मुश्किल से घिर जाते हैं. एक बार फिर उन्हें अहसास होता है कि अति हमेशा नुकसान करती है.

कहानी तो बस इतनी है लेकिन इस कहानी में हर कदम पर ढेरों ट्विस्ट एंड टर्न भी हैं. हर चीज में अपग्रेड करने की कोशिश ने व्लगेरिटी और डबल मीनिंग डॉयलॉग्स को भी एक नयी हाइट पर पहुंचा दिया है लिहाजा एडल्ट कॉमेडी के नाम पर रिलीज हुई इस पिक्चर को हॉल में बैठ कर देखना बेहद ऑकवर्ड लगता है. कंट्री के कई पार्टस में फिल्म की रिलीज पर लगे स्टे इसी वजह से हैं.

डायरेक्टर इंद्र कुमार से इस तरह की फिल्म एक्सपेक्ट करना जरा मुश्किल है पर फिल्म देख कर उनकी हिम्मत को दाद देनी पड़ती है कि ऐसे शॉट्स और डायलॉग्स अपने एक्टर्स बुलवाना कमाल का काम है. बेशक हर एक्टर आपको हंसाने की कोशिश में कामयाब हुआ है लेकिन सच तो ये है कि आप अपनी ऑकवर्डनेस को हंसी के पर्दे में छुपाने की कोशिश कर रहे होते हैं.



बहरहाल अगर आपको डबल मीनिंग कॉमेडी और अनसेंसर्ड डॉयलॉग्स सुनने में मजा आता है तो आप ये फिल्म देख सकते हैं पर बेहतर होगा कि इसे मिक्स ग्रुप, फेमिली और बच्चों के साथ देखना अवॉइड करें.

Cast: Ritesh Deshmukh, Vivek Oberoi, Aftab Shivdasani, Sonali Kulkarni, Manjari Fadnis, Karishma Tanna, Kainaat Arora, Maryam Zakaria, Bruna Abdullah, Suresh Menon

Director: Indra Kumar

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk