Probucer: Shilpa Shetty, Sunil Lulla, Raj Kundra
Director: Sanamjit Singh Talwar
Cast: Sunny Deol, Harman Baweja, Ayesha Khanna, Prashant Narayanan, Aditya Pancholi, Rajit Kapur, Anand Tiwari
Rating: 2.5/5 star
एक फिल्दी रिच ना सही पर रिच फेमिली का इकलौता बेटा है विकी (हरमन बवेजा) जिसकी मदर की डेथ हो गयी है और फादर के पास उसके लिए टाइम नहीं है. अपनी तन्हाइयों में डूबे विकी को कारतूस के शोर में डुबो कर विकी कारतूस बनाता है लखवा (सनी देयोल). इसके बाद क्राइम उसका करियर बन जाता है और गैंगस्टर उसका डेजिग्नेशन. इस दुनिया में उसको सर्पोट करने के लिए मौजूद है मोटा भाई (प्रशांत नरायण). डर और आतंक की इस दुनिया के हर उतार चढ़ाव से उसे एक नशा मिलने लगता है उसका अकेलापन जुर्म के अंधेरे में खो ही जाता अगर उसकी लाइफ में एक गर्लफ्रेंड (आयशा खन्ना) नहीं आती. प्यार की खातिर विकी लौटना चाहता है पर ये दुनिया तो वन वे है. बाहर आने की इस लड़ाई में उसके सामने जुर्म भी है और कानून भी.
इस फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी हैं सनी देयोल जो आखिर तक समझ नहीं आते कि विलेन हैं या मजबूर. गुस्से से भरा टाइप्ड एक्शन करने बावजूद वो अक्सर मासूम लगे हैं. पुलिस ऑफीसर के रोल में आदित्य पांचोली भी स्टीरियो टाइप लगे हैं. अब बात हरमन की तो कोशिश तो उन्होंने बहुत की है लेकिन कुछ सवाल बाकी हैं. हां हम चाहते जरूर हैं कि ये फिल्म कुछ बेहतर बिजनेस करे ताकि उनकी एक्टिंग में मिसिंग कांफीडेंस एड हो जाए. शिल्पा का आइटम नंबर बिलकुल उनके तड़के वाला है वो काफी फ्रेश और यंग लगी हैं जो काबिले तारीफ है. बहरहाल एक्शन और थ्रिल के शौकीन लोग इस मूवी को एक बार जरूर देखना पसंद करेंगे.
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk