Producer: Rahul Mittra, Nitin Tej Ahuja, Tigmanshu Dhulia

Director: Tigmanshu Dhulia

Cast: Saif Ali Khan, Sonakshi Sinha, Jimmy Shergil, Vidyuth jamwal , Chunkey Pandey, Gulshan Grover, Ravi Kishan and Raj Babba

Rating: 3/5 star

राजा मिश्रा (सैफ अली खान) एक बहादुर और स्टेट फॉरवर्ड इंसान है जिसे सिस्टम एक गैंगस्टर बना देता है. एक ऐसा इंसान जो दिल का अच्छा है लेकिन जिद्दी और अपने बनाये रूल्स के साथ अपनी सोच की दुनिया में रहता है. जिसे सीधे रास्ते से सक्सेज नहीं मिलती तो वो वो क्राइम को अपना हथियार बना लेता है. उसके इस काम में उसके साथ हैं उसका दोस्त (जिम्मी शेरगिल) और बिलव्ड (सोनाक्षी सिन्हा). हक को छीन कर लेने वाला राजा कब अकड़ू और क्रिमिनल बुलेट राजा बन जाता है उसे इसका ना तो एहसास है और ना ही अफसोस. क्योंकी उसके सामने हैं मिस्टर बजाज (गुलशन ग्रोवर) जैसे सफेदपोश क्रिमिनल जो पॉवरफुल भी हैं और दौलतमंद भी.

'बुलेट राजा' सैफ अली की बेहद एंबीशियस फिल्म है और उसे उन्होंने पूरे दिल से निभाया है. तिग्मांशु धुलिया की ये फर्स्ट टोटल कमर्शियल मसाला बॉलिवुड मूवी है लेकिन उनका टैलेंट इसे काफी हद तक सब्टेंस बेस मूवी की पहचान दे रहा है. सैफ और जिम्मी शेरगिल से वो पूरी तरह से करेक्टर को प्रेजेंट करवा कर सके हैं. सोनाक्षी अपनी बाकी फिल्मों जैसी ही हैं, लगता है राउडी और गैंगस्टर टाइप ग्रे करेक्टर्स के अपोजिट मेन लीड करना उनका जॉनर बनता जा रहा है, बहरहाल वो ठीक लगी हैं. म्यूजिक भी ठीक ठाक है जिसमें कुछ नयापन नहीं है.

यूपी के माफिया के बैकग्राउंड पर बनी बुलेट राजा एक ऐसी फिल्म है जिसको देख कर आपको अफसोस नहीं होगा हालांकि ऐसा भी नहीं है कि अगर आप नहीं देख सके तो कुछ मिस कर देंगे. वन टाइम इंटरटेनर तो है फिल्म.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk