एक छोटी सी सिटी से सुपर मैट्रो बने शहर में रहता है यशवर्धन (जैकी श्रॉफ) जो बाहरी तौर पर एक बिजनेसमैन है लेकिन हकीकत में एक क्रिमिलन और लैंड मॉफिया है. जो शहर में एक बादशाह की तरह रहता है और अपनी बादशाहत को कायम रखने के लिए कुछ भी कर गुजरने का जज्बा रखता है. अजय (अजुर्न कपूर) यशवर्धन का वो खास मोहरा है जो उसके सारे काम करता है और जुर्म का कोई सबूत भी नहीं छोड़ता. पुलिस ऑफीसर रविकांत (ऋषी कपूर) और आर्या (पृथ्वीराज) अजय को काबू करने के तरीके ढूंढ ही रहे होते हैं कि उन्हें दिख जाता है उनका हमशक्ल विशाल (अजुर्न कपूर), वे अजय को अरेस्ट करके विशाल को इन्फार्मर बना कर यश के पास भेज देते हैं. इसके बाद शुरू होता है चाले चलनें और बिसात बिछाने का खतरनाक खेल जिसमें अजय और विशाल उलझते चले जाते हैं. हालात बचपन में बिछड़े इन टिविंस को सिखाते हैं कि बादशाहत किसी की बादशाहत को नहीं एक्सेप्ट करती और एंप्रर सिर्फ वही एक होता है जो जीत जाता है.
लव स्टोरीज के अलावा बिजनेस फैमिलीज और मैन्यूपलेशन बेस्ड फिल्में बनाने के शौकीन यशराज फिल्मस की 'त्रिशूल', 'दीवार' और 'विजय' जैसी फिल्मों की लिस्ट की नेक्स्ट फिल्म है 'औरंगजेब'. फिल्म के डायरेक्टर अतुल सब्बरवाल की फिल्म पर पूरी पकड़ है. उन्होंने फिल्म में हर एक्टर का पर फेक्ट यूज किया है. यहां तक कि साशा आगा, अमृता सिंह और दीप्ती नवल जैसी एक्ट्रेस के लिए कोई स्कोप ना होने के बावजूद उनके रोल्स को पूरी तरह से ना सिर्फ जस्टीफाई किया बल्कि याद रखने लायक पावर फुल भी बनाया है. पृथ्वीराज और ऋषी कपूर के बीच डिसाइड करना मुश्किल है कि किसकी फिल्म में कितनी जरूरत है दोनों ही अपनी जगह पर इंर्पोटेंट और दमदार लगे हैं. जैकी बहुत दिन बाद स्क्रीन पर नजर आए हैं और छा गए हैं उनके एक्सप्रेशन और डायलॉग डिलीवरी कमाल का असर छोड़ते हैं.
साशा आगा एक्स यशराज सिंगर एण्ड एक्ट्रेस सलमा आगा की डॉटर हैं और सिंगिंग उनकी भी हॉबी है, जाहिर है फिल्म में एक्टिंग का उनके लिए बहुत स्कोप नहीं है इसलिए उन्होंने अपने सिंगिंग टैलेंट का यूज करके कुछ सांग्स में अपनी आवाज दी है जो सलमा जितनी असरदार तो नहीं लगी है पर बुरी भी नहीं है. अजुर्न कपूर के साथ उनके इंटीमेट सींस और बिकनी में उनके हॉट शॉटस फिल्म के रिलीज के पहले ही टॉक ऑफ दी कंट्री बन चुके हैं. अमृता सिंह ने दमदार प्रेजेंस शो की है. दीप्ती नवल का टैलेंट उन्हें कम स्पेस में भी इंप्रेसिव बना देता है और यह फिल्म भी एक्सेप्शन नहीं है.
फाइनली बात अजुर्न कपूर की तो वो खूब जंचे हैं सलमान से इंप्रेस, इंस्पायर्ड अजुर्न कहीं कहीं उनके 'गर्व' और 'वीरगति' वाले एक्सप्रेशन को फॉलो करते महसूस होते हैं लेकिन कुल मिला कर उन्होंने स्टार किड्स की भीड़ में अपनी बिलकुल अलग आइडेंटिटी बना ली है. उनकी एक्टिंग में कच्चापन नहीं दिखता और वो अपने आप को पूरे कन्विक्शन के साथ पोर्टे करने में कामयाब रहे हैं. बहरहाल औरंगजेब भले ही मास्टर पीस ना कही जा सकती हो पर एक अच्छी और एंटरटेनिंग फिल्म है जो हर ऐज ग्रुप की क्राउड को पसंद आएगी.
Director: Atul Sabharwal
Cast: Arjun Kapoor, Sasheh Aagha, Jackie Shroff, Rishi Kapoor, Prithviraj, Amrita Singh, Deepti Naval, Tanvi Azmi
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk