महिला प्रधान फिल्म है
फिल्म मर्डर 3 में बेहतरीन एक्टिंग करने वाली सारा लॉरेन अपनी इस फिल्म बरखा को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म में अपने किरदार को लेकर सारा कहती हैं कि फिल्म में एक लड़की के सपनों और उसके जीवन में संघर्ष की कहानी है. वह कहती हैं कि यह कहानी है नए जमाने की नई समस्याओं से जूझने की. कुल मिलाकर फिल्म की कहानी आधारित है इसी लड़की पर और उसके जीवन के संघर्ष पर. यह एक महिला प्रधान फिल्म है, जो लंबे अर्से बाद दर्शकों को देखने को मिलेगी. सारा कहती हैं कि फिल्म में उनकी और ताहा की बिंदास केमेस्ट्री देखने को मिलेगी, जो दर्शकों को काफी पसंद आने वाली है.
और कौन-कौन आएगा नजर
फिल्म में अपने किरदार के बारे में एक्टर ताहा शाह कहते हैं कि फिल्म में उनका रोल काफी बेहतरीन और पावरफुल है. वह फिल्म में जतिन सबरवाल नाम के एक युवक की भूमिका में नजर आएंगे. जतिन को बरखा से प्यार हो जाता है और फिर उसके बाद दोनों काफी मुश्किलों के बाद एक दूसरे से मिल पाते हैं. फिलहाल फिल्म के निर्माताओं को फिल्म से काफी उम्मींदें हैं. इसीलिए इस फिल्म को दुनियाभर में एक साथ रिलीज करने की तैयारी है. फिल्म में अन्य कलाकारों में प्रियांशु चटर्जी, श्वेता पंडित व पुनीत इत्सर भी नजर आएंगे.
Hindi News from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk