फिल्म 'डिटेक्टिव व्योमकेश बख्शी' पर आधारित G2W का बनाया गया मोबाइल गेम यशराज फिल्म के लाइसेंसिंग डिवीजन, यशराज फिल्मस लाइसेंसिंग ने लॉन्च कर दिया है. जिसमें फिल्म के लीड हीरो सुशांत सिंह राजपूत को फीचर किया गया है. गेमिंग कंपनी के सीईओ आलोक केजरीवाल ने इस गेम को बनाने पर अपनी खुशी जाहिर की है.
आलोक का कहना है कि उन्हें इस शानदार गेम को बनाने में काफी मजा आया. उन्होंने ये भी बताया कि लिजेंडरी डिटेक्टिव पर्सनेलिटी व्योमकेश बख्शी से इंस्पायर्ड गेम को खेलने वालों को एक जासूस की तरह गेम को खेलना होगा. और रीयल लाइफ क्रिमिनल केसेज को साल्व करने और मिस्ट्री हल करने की कोशिश करनी होगी. उन्होंने उम्मीद जाहिर की लोगों को अपने फेवरेट करेक्टर के साथ गेम को खेलते हुए थ्रिल और एक्साइटमेंट को इंज्वॉय करने का मौका मिलेगा.
गेम के आर्ट और क्राफ्ट वर्क में कोलकाता का टच देने के लिए इसे व्योमकेश बख्शी के दौर यानि 1940 का लुक दिया गया है. गेम के सभी लेवल कंप्लीट करने के बाद प्लेयर्स को एक डिटेक्टिव सर्टिफिकेट दिया जाएगा जिसे वो साशल मीडिया पर फ्लांट कर सकेंगे.
डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'डिटेक्टिव व्योमकेश बख्शी' शरदेंदु बंधोपाध्याय के इसी नाम के फिक्शन डिटेक्टिव नॉवेल पर बेस्ड है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और स्वासतिका मुखर्जी ने लीड रोल प्ले किए है. फिल्म इस साल तीन अप्रेल के रिलीज हो रही है.Hindi News from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk