कानपुर। व्हाइट हाउस में मंगलवार को एक चूहा छत से अचानक पत्रकार की गोद में कूद गया। इस घटना के बाद व्हाइट हाउस में हड़कंप मच गया। बता दें कि चूहा एनबीसी न्यूज के व्हाइट हाउस के संवाददाता पीटर अलेक्जेंडर की गोद में सुबह लगभग 10:45 बजे गिरा। कुछ पत्रकार उस चूहे को कवर करने के लिए भागे, जबकि अन्य ने व्हाइट हाउस में उसे पकड़ने की भी कोशिश की लेकिन वह भाग निकला। द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पत्रकार की गोद में कूदने के बाद चूहा तेजी से कमरे में मेन होल की तरफ भागा और कहीं छिप गया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर चूहे के पोस्ट की बाढ़ आ गई है। लोग जमकर व्हाइट हाउस का मजाक उड़ा रहे हैं।
व्हाइट हाउस ने नहीं दी है कोई प्रतिक्रिया
फिलहाल, व्हाइट हाउस इस मामले में अपनी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि पिछले साल भी एक चूहा व्हाइट हाउस के लॉन में घूमता हुआ नजर आया था। व्हाइट हाउस और लाफायेट स्क्वायर का देख-रेख नेशनल पार्क सर्विस द्वारा किया जाता है, जो हर हफ्ते भारी संख्या में चूहे को कमरे से निकालते हैं। कोलंबिया जिले ने स्वास्थ्य विभाग को शहर के चूहे की समस्या से निपटने के लिए इस साल अतिरिक्त 906,000 डॉलर आवंटित किया है।
Mouse in the @NBCNews booth at @WhiteHouse today after falling from the ceiling and landing on @PeterAlexander pic.twitter.com/qN5Ww06QFp
— Jabin Botsford (@jabinbotsford) October 1, 2019
International News inextlive from World News Desk