हाईरेंज 10 हजार रुपये 
स्मार्टफोन की दुनिया में आज मोटोरोला एक जाना माना ब्रांड बन गया है. मोटोरोला का अधिग्रहण बीते साल लेनोवो ने गूगल से किया था और यह अपने डिवाइस भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए बेचती है. ऐसे अब मोटोरोला भारत में अपने मोटो ई के 4जी वर्जन को लॉन्च करने वाली है. मोटोरोला इंडिया के जीएम अमित बोनी के मुताबिक यह स्मार्टफोन आगामी मई को भारत में लॉन्च हो जाएगा. हालांकि अभी उन्होंने इसकी निश्चित कीमत नहीं बतायी, लेकिन इसके साथ ही यह कहा है कि मोटोरोला इसकी सबसे हाई रेंज 10 हजार रुपये तक रखेगी. सूत्रों की माने तो कंपनी इस स्मार्टफोन को उतार जियाओमी और यू जैसे ब्रांडों को झटका देने की कोशिश में है. कंपनी को उम्मीद है कि उसका यह स्मार्टफोन फोन लवर्स को पसंद आयेगा.

एक से बढ़कर एक फीचर्स 
मोटोरोला ने अपने इस 4जी वर्जन में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिये हैं. सबसे खास बात तो यह है कि यह फोन Android 5.0 लॉलीपॉप पर काम करेगा. इसके अलावा इसमें 4.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है. इसका कैमरा भी काफी अच्छा है. इसका रियर कैमरा 5 मेगा पिक्सेल है और वीजीए फ्रंट कैमरा है. मोटोरोला ने इस 4जी वर्जन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है. इसके साथ्ा ही इसमे 32 जीबी तक माइक्रोकार्ड सपोर्ट करेगा. इस फोन में 2390mAh की बैटरी दी गयी है. बताते चले कि अभी कुछ दिन पहले ही मोटोरोला ने उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका, यूरोप तथा एशिया के 50 से अधिक देशों में नए Moto E के 3G और 4G संस्करण पेश किए जाने का ऐलान किया था.

 

हाईरेंज 10 हजार रुपये
स्मार्टफोन की दुनिया में आज मोटोरोला एक जाना माना ब्रांड बन गया है. मोटोरोला का अधिग्रहण बीते साल लेनोवो ने गूगल से किया था और यह अपने डिवाइस भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए बेचती है. ऐसे अब मोटोरोला भारत में अपने मोटो ई के 4जी वर्जन को लॉन्च करने वाली है. मोटोरोला इंडिया के जीएम अमित बोनी के मुताबिक यह स्मार्टफोन आगामी मई को भारत में लॉन्च हो जाएगा. हालांकि अभी उन्होंने इसकी निश्चित कीमत नहीं बतायी, लेकिन इसके साथ ही यह कहा है कि मोटोरोला इसकी सबसे हाई रेंज 10 हजार रुपये तक रखेगी. सूत्रों की माने तो कंपनी इस स्मार्टफोन को उतार जियाओमी और यू जैसे ब्रांडों को झटका देने की कोशिश में है. कंपनी को उम्मीद है कि उसका यह स्मार्टफोन फोन लवर्स को पसंद आयेगा.


एक से बढ़कर एक फीचर्स
मोटोरोला ने अपने इस 4जी वर्जन में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिये हैं. सबसे खास बात तो यह है कि यह फोन Android 5.0 लॉलीपॉप पर काम करेगा. इसके अलावा इसमें 4.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है. इसका कैमरा भी काफी अच्छा है. इसका रियर कैमरा 5 मेगा पिक्सेल है और वीजीए फ्रंट कैमरा है. मोटोरोला ने इस 4जी वर्जन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है. इसके साथ्ा ही इसमे 32 जीबी तक माइक्रोकार्ड सपोर्ट करेगा. इस फोन में 2390mAh की बैटरी दी गयी है. बताते चले कि अभी कुछ दिन पहले ही मोटोरोला ने उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका, यूरोप तथा एशिया के 50 से अधिक देशों में नए Moto E के 3G और 4G संस्करण पेश किए जाने का ऐलान किया था.

स्पेसिफिकेशन:-

Model

Moto E 4G

Sim

Micro-SIM

Display

4.5-inch display

Memory

8 GB of inbuilt storage  1 GB RAM

Connectivity

WiFi, Bluetooth and micro USB

Camera

5 megapixel camera and VGA camera

OS

Android 5.0 Lollipop

CPU

Quad-core 1.2 GHz Cortex-A7

GPU

Adreno 305

Battery

2390mAh

Price

About Rs 10,000

 

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk