नई दिल्ली (आईएएनएस)। मोटोरोला ने अपने भारतीय यूजर का दिल जीतने के लिए मंगलवार को नया स्मार्टफोन मोटो जी82 5जी लॉन्च किया है। यह फोन ओआईएस के साथ 50 एमपी कैमरा सिस्टम के साथ आता है। कंपनी ने इसे 19,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। मोटो जी82 5जी दो कलर वेरिएंट्स में आता है- उल्कापिंड ग्रे और व्हाइट लिली। साथ ही इसकी बिक्री 14 जून से फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो जाएगी। कंपनी ने कहा कि मोटो जी82 5जी ग्रेड 10-बिट डिस्प्ले के साथ आता है। जो बिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। साथ ही यह 8-बिट डिस्प्ले वाले फोन से 64 गुना अधिक अच्छा है।
5000mAh की है बैटरी
कंपनी ने आगे बताया कि g82 5G में 120Hz pOLED डिस्प्ले है। यह पतला, हल्का, अधिक टिकाऊ है। जो AMOLED डिस्प्ले की तुलना में स्लिमर बेजल्स की अनुमति देता है। कंपनी ने बताया कि moto g82 5G अपने सेगमेंट में 50MP OIS कैमरा पेश करने वाला पहला फोन है। फोन का 8MP का सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रावाइड के साथ-साथ डेप्थ सेंसर का काम करता है। साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर है, और LPDDR4X रैम है। यह फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है 6GB + 128GB और 8GB + 128GB। इसमें 33W टर्बोपावर चार्जर के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी है।
Technology News inextlive from Technology News Desk