मोटो जी में मिल रहा है एंड्रोइड 4.2.2 किटकैट अपडेट जो कि इसे काफी एडवांस बनाता है क्योंकि ये अपडेट अभी बहुत कम हैंडसेट्स में किया गया है और मोटो जी उनमें से एक है. इस फोन में मिल रहा है 1280x720 पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन वाला 4.5इंच का हाईडेफिनिशन डिस्प्ले. इसके अलावा इसमें मिलता है क्वैडकोर स्नैपड्रैगन400 प्रोसेसर के साथ 1.5गीगाहर्टज पर कोर की स्पीड.
इस फोन का क्विक स्पीड प्रोसेसर एप्स को बहुत तेजी से लॉन्च करता हैं. इस फोन में मिल रही है बढ़िया डिस्प्ले स्क्रीन. इस फोन में 720पी के वीडियोज को देखने पर ऐसा लगता है कि जैसे किसी हाईएण्ड स्मार्टफोन पर वो वीडियोज देखे जा रहे हों.
इस फोन में मिल रही है 1जीबी रैम, एलईडी फ्लैश के साथ 5मेगापिक्सल रियर कैमरा और 1.3मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा जिसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए यूज किया जा सकता है. इस फोन के दोनों कैमरों से हाई डेफिनिशन वीडियोज शूट किए जा सकते हैं. इसके अलावा इस फोन में मिल रहे हैं जियो टैगिंग, टच फोकस, स्टीरियो साउंड और एचडीआर जैसे फीचर्स.
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में जीपीआरएस,एज(EDGE),3जी,ब्लूटूथ 4.0,वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई हॉटस्पॉट और माइक्रो यूएसबी के ऑप्शंस मिल रहे हैं.
ये फोन डिजाइन और साइज में मात खा जाता है. इस रेंज में अवेलेबल बाकि फोन्स से ये काफी बल्की और हेवी है.
Technology News inextlive from Technology News Desk