स्क्रीन और प्रोसेसर:-
कंपनी का यह सेकेंड वर्जन मोटो E काफी हद तक मोटो X के Gen 2 से मिलता-जुलता है. इसमें बैक साइड कर्व्ड डिजाइन दिया गया है. वहीं कंपनी के लोगो का साइज भी बड़ा कर दिया गया है. हालांकि इसके साइड में एक कलर बैंड लगाया गया है, जोकि काफी कलर फुल है. यह नया मोटो E 4.5 इंच की स्क्रीन के साथ आया है. इसके अलावा Gen 2 स्मार्टफोन में 1.2GHz का क्वॉड-कोर Snapdragon 410 प्रोसेसर लगाया हुआ है. इसके अलावा Gen 2 में कंपनी ने 8जीबी की इंटरनल मेमोरी लगाई है, जबकि Gen 1 में 4जीबी की थी.
कैमरा और ओएस :-
मोटो E में 5 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है. इसकी मदद से एचडी वीडियो को शूट कर सकते हैं, वहीं इसमें ऑटो फोकस सेंसर भी लगा हुआ है. इसके अलावा इस नए हैंडसेट में कंपनी ने फ्रंट कैमरा भी दिया हुआ है, जोकि अच्छा नहीं है. मोटोरोला ने मोटो E के फर्स्ट वर्जन में भी फ्रंट कैम नहीं दिया था. ओएस की बात करें, तो इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट ओएस लॉलीपॉप मिलेगा, जोकि फोन की परफार्मेंस को काफी बेहतर बना देगा. फिलहाल फर्स्ट टाइम एंड्रायड यूजर्स के लिए यह एक परफेक्ट फोन है. इसमें 2390mAH की बैटरी लगी हुई है.
स्पेसिफिकेशन
Model | Moto E (Gen 2) |
Sim | Dual SIM |
Display | 4.5-inch (960x540 pixel) HD IPS display |
Memory | RAM 1GB, ROM 8GB, External Card upto 32GB |
Connectivity | GPRS, EDGE, 4G, 3G, Wifi, Bluetooth, USB |
Camera | Front- 2, Rear 5MP with Flash |
OS | Android, 5.0 |
CPU | 1.2GHz Quad-core Snapdragon 410 |
GPU | Adreno 306 |
Battery | 2390mAH Battery |
Price | Rs. 7,999 |
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk