वाई-फाई के जरिए करें अपडेट
मार्शमैलो ओएस 454 एमबी का है ऐसे में यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे वाई-फाई के जरिए ओएस को अपडेट करें। यूजर्स इसे मैनुअली भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए फोन की Settings> About Phone> System Update में जाना होगा। यहां आपको नए ओएस अपडेट की सूचना मिल जाएगी।
मार्शमैलो की ये हैं खासियतें :-
1. गूगल के एंड्रायड वर्जन डोनट, इक्लेयर, फ्रोयो, जिंजरब्रेड, हनी कॉम्ब, आइसक्रीम सैंडविच,जेली बीन,किटकैट, लौलीपॉप आदि के बाद अब नया वर्जन लॉन्च हो गया है। सबसे खास बात तो यह है कि एंड्रॉयड के नए वर्जन 6.0 वर्जन का आधिकारिक नाम मार्शमैलो है।
2. मार्शमैलो एक शुगर कैंडी की होती है जो कि विदेशों में काफी पसंद की जाती है। जिससे गूगल ने इसे भी ट्रेडिशनल नामों की सीरीज में शामिल कर लिया है। यह एंड्रॉयड 6.0 वर्जन नए नेक्सस स्मार्टफोन नेक्सस 5X और नेक्सस 6P के अलावा नेक्सस 7,नेक्सस 9 आदि पर भी रन करेगा।
3. गूगल ने अपने इस नए एंड्रायड में कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। इस नए एंड्रायड में आपकी होमस्क्रीन भी शानदार तरीके से रोटेट होगी। इतना ही नहीं होमस्क्रीन को भी लैंडस्केप फॉर्म में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
4. गूगल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड मार्शमैलों में बैटरी और रैम परफॉर्मेंस बेहतर होने का दावा है। नए ऑपरेटिंग सिस्टम में किए गए बदलावो से अब गूगल प्ले सर्विसेज के कारण बैटरी जल्दी नहीं खत्म होगी।
5. मल्टीटास्किंग के शौकीन और गेमिंग पसंद करने वाले लोगों के लिए ये फीचर्स अच्छे साबित हो सकते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इससे रैम परफॉर्मेंस भी बढ़ेगी।
6. एंड्रॉयड मार्शमैलो के नए वर्जन 6.0 वर्जन डार्क स्क्रीन लोऑउट नहीं होगी। अब इसमें सेटिंग मेन्यू को खोलने पर ब्लैक डार्क बैग्राउंट सफेद बैग्राउंट दिखेगा। एंड्रॉयड वर्टिकल-स्क्रॉलिंग एप ड्रॉर की एंट्री होगी।
inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk