कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Mothers Day Gift Ideas: मदर्स डे आ रहा है, लेकिन हर बार कि तरह आपने अब तक कुछ प्लान नहीं किया होगा? क्यों है ना? पर अब इतने कम टाइम में आप कर भी क्या सकते हैं? हां एक काम कर सकते हैं कि, आप अपनी मां के लिए एक प्यारा सा गिफ्ट जरूर खरीद सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि गिफ्ट में भी खरीदूं क्या? तो कोई बात नहीं, इसमें आपकी मदद हम करेंगे। जैसा कि आप जानते ही हैं कि अबकी यंग मदर्स की पसंद पूरी तरह से बदल चुकी है। तो आप उन्हें खुश करने के लिए कुछ ऐसा गिफ्ट कर सकते हैं, जो उनको पसंद आने के साथ साथ उनके काम भी आए।
सेल्फ केयर किट
इस मदर्स डे आप अपनी मां को एक सेल्फ केयर किट दे सकते हैं। जैसे कि पेडिक्योर/मेनिक्योर किट, फेशियल किट, हेयर केयर किट या फिर मसाज किट। जो उनको काफी पसंद भी आएगी और उनके काम भी आएगी।
स्माल प्लांट्स
आपकी मां भी अगर नेचर लवर हैं, तो उनके लिए ये गिफ्ट आपकी परफेक्ट च्वाइस प्रूव होगा। आप अपनी मां को छोटे पोट प्लांट दे सकती हैं। जिसे अपने पास रखकर वो खुद को काफी रिफ्रेशिंग भी फील करा पाएंगी।
होम डेकोर आइटम्स
यंग मॉम्स हो या फिर दादी नानी, हर किसी को अपना घर सजाना काफी पसंद होता है। तो इस मदर्स डे आप अपनी मां को कोई होम डेकोर की चीज भी दे सकते हैं। जैसे कि अगर उनको पेंटिंग का शोक है तो आप उन्हें एक बड़ी सी वॉल पेंटिंग दे सकते हैं।
हेल्थ रिलेटेड गिफ्ट
आप अपनी मां को कोई हेल्थ रिलेटेड इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस भी गिफ्ट कर सकते हैं, जैसे कि मसाजर या फिर स्मार्ट वॅाच। इसके अलावा आप अपनी मां को इंडोर साइक्लिंग या फिर योगा मेट बी दे सकते हैं।
Relationship News inextlive from relationship News Desk