कानपुर। Google Doodle on Mothers Day 2020: मां से बेहतर उनके बच्चों के बारे में कोई नहीं जानता है। आज दुनिया भर में गूगल लोग अपनी- अपनी मां को विश करके उनके प्रति अपना प्यार प्रकट कर रहे हैं। आज गूगल ने मर्दस डे पर डूडल बना करा दुनिया भर की माओं को ट्रिब्यूट दिया है। इस दिन को गूगल के डूडल ने और भी खास बना दिया है। ये हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इसलिए इस बार ये 10 मई को मनाया जा रहा है।
गूगल ने डूडल में की मां के लिए कार्ड बनाने की व्यवस्था
गूगल का डूडल मदर्स डे के दिन काफी कलरफुल और क्राफ्टी लग रहा है। उसमें कलर्स इंक और क्राफ्ट का सभी सामान फैला पड़ा है। डूडल पर क्लिक करते ही एक कलरफुल दिल बना कर सामने आ रहा है और लिखा है, 'हैप्पी मदर्स डे।' इसके बाद सामनेे एक कार्ड खुल कर आता है जिसे आप अपनी मां के लिए क्राफ्ट कर सकते हैं। उसमें कई सारे इमोजी की तरह ऑप्शन भी आ रहे हैं। दिल, पास्ता, कछुआ और कलरफुल खाने- पीने की चीजें। राइट साइड में सेंड का ऑप्शन भी आ रहा है। तो आप भी अपनी मां के लिए यहां कार्ड क्राफ्ट कर सकते हैं, बचपन की यादें ताजा हो जाएंगी।
गूगल पर डूडल मदर्स डे कार्ड बना करें विश
हर साल मदर्स डे पर मार्केट में कई तरह के गिफ्ट आते हैं जिन्हें दे कर आप अपनी मां को इस दुनिया में लाने के लिए धन्यवाद कह सकते हैं। हालांकि इस बार कोरोना वायरस के चलते लागू लाॅकडाउन की वजह से गिफ्ट के तकरीबन सभी मार्केट बंद हैं। हालांकि आप अपनी मां के लिए इस मदर्स डे पर घर में रह कर कुछ स्पेशल करना चाहते हैं तो बस उन्हें आज के दिन स्पेशल फील कराएं। साथ ही गूगल के डूडल पर उनके लिए कार्ड बनाएं और उन्हें भेंजे।
National News inextlive from India News Desk